पहले टेस्ट से हुई छुट्टी, तो इस दिग्गज के साथ विकेटकीपिंग सुधारने में जुटे ऋषभ पंत

मुख्य चयनकर्ता रहने के दौरान मोरे ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का भी खूब समर्थन किया था, पंत के लिये उन्होने कहा कि वो अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

New Delhi, Oct 04 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह पहले टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा को जगह दी गई है, इसके लिये साहा का पंत से बेहतर विकेटकीपर होना बताया जा रहा है, इसके साथ ही पंत का हालिया फॉर्म भी एक बड़ी वजह है, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है, कि पंत टीम इंडिया के भविष्य का अहम हिस्सा हैं।

Advertisement

बेहतर विकेटकीपर
पहले टेस्ट मैच से बाहर करने की एक सबसे बड़ी वजह ये मानी जा रही है कि साहा विकेट के पीछे पंत से काफी अच्छे हैं, विशाखापट्टनम की पिच स्पिनरों के माकूल है, इसलिये टीम प्रबंधन ने ऋषभ के जगह साहा को टीम में मौका दिया, जिसके बाद पंत अपनी विकेटकीपिंग सुधारने में जुट गये हैं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पंत पूर्व विकेटकीपर और मुख्य चयनकर्ता रह चुके किरण मोरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Advertisement

इस वजह से बाहर
टीम प्रबंधन से जुड़े सूत्रों का दावा है कि पहले टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा को बतौर विकेटकीपर टीम में चुने जाने का अधिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिये, पंत मेहनती हैं, और टीम प्रबंधन को लगता है कि भारतीय हालात में स्पिन गेंदों पर उन्हें अपनी विकेटकीपिंग और सुधारने की जरुरत है, इसी पहलू पर ध्यान देने को लिये वो किरण मोरे के साथ काम कर रहे हैं, साथ ही ये भी कहा गया कि ये बीसीसीआई की ओर से नियुक्ति नहीं है, बल्कि ये दो लोगों के साथ काम करने की बात है, इसके लिये कोई शेड्यूल निर्धारित नहीं है।

Advertisement

11 टेस्ट में 53 शिकार
मुख्य चयनकर्ता रहने के दौरान मोरे ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी का भी खूब समर्थन किया था, पंत के लिये उन्होने कहा कि वो अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं, उनमें काफी सुधार हुआ है, ऋषभ पंत ने 11 टेस्ट मैच में 53 शिकार किये हैं, इसका मतलब ये है कि हर टेस्ट में वो 5 शिकार कर रहे हैं, जब आप हर दिन खेलते हैं, तो हर दिन खेल में सुधार करते हैं, विकेटकीपिंग के लिये बेसिक्स सही होने चाहिये, पंत इसे लेकर काम कर रहे हैं।