क्या ऋषभ पंत के लिये बंद हो चुके हैं टीम इंडिया के दरवाजे, रोहित शर्मा के बयान के बाद चर्चा शुरु

रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में विकेटकीपर साहा की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उसने अच्छी विकेटकीपिंग की है।

New Delhi, Oct 08 : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया, वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद टीम में आये थे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होने शतक लगाया, और साहा की कमी नहीं खलने दी, लेकिन सीमित ओवरों में उनके हालिया प्रदर्शन ने परेशान कर दिया है, रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से पत्रकारों ने उनके टीम में होने को लेकर सवाल किये।

Advertisement

बोलने से बचे रोहित
ऋषभ के सवाल के हिटमैन ने इशारा किया, कि हाल के दिनों में पंत को टीम इंडिया में शायद ही मौका मिले, हालांकि उन्होने कुछ भी साफ बोलने से मना कर दिया, उन्होने कहा कि ऋद्धिमान साहा की विकेटकीपिंग अच्छी है, भारतीय पिचों पर उनकी भूमिका काफी अहम हो जाती है।

Advertisement

साहा की तारीफ
रोहित ने प्रेस कांफ्रेस में विकेटकीपर साहा की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उसने अच्छी विकेटकीपिंग की है, हम भले इन हालातों में खेलते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन ये आसान भी नहीं है, क्योंकि कोई गेंद नीचे रहती है, तो कोई काफी ऊपर चली जाती है, मुझे नहीं पता, कि कीपर के रुप में क्या बारीकियां होनी चाहिये, लेकिन आपको तेज होना पड़ता है, मेरा मानना है कि उसने अच्छा काम किया है, रविवार को जब कुछ गेंदें विकेट तक नहीं पहुंच रही थी, तो उसने अपने शरीर के जरिये अतिरिक्त रन जाने से बचाये थे।

Advertisement

पंत को हर टीम चाहेगी लेकिन
सलामी बल्लेबाज ने कहा कि साहा टीम के अहम सदस्य हैं, इसी वजह से उनकी वापसी हुई है, हमने साहा को साल दर साल विकेटकीपर के रुप में सुधार करते हुए देखा है, वो हर दिन बेहतर हो रहा है, फिलेंडर के खिलाफ हमने जो दो रिव्यूी लिये, उसमें उसकी भागीदारी को भूलना नहीं चाहिये, वो हमारी टीम का अहम सदस्य है, इसी वजह से उनकी वापसी हुई है, हालांकि ऋषभ पंत भी ऐसा खिलाड़ी है, जिसे हर टीम लेना चाहेगी, क्या गलत है क्या सही, किसे खेलना चाहिये और किसे नहीं इस पर मैं बात नहीं कर सकता।