महानायक को मौत के मुंह तक पहुंचा देने वाले एक्टर की हुई थी ऐसी हालत, पढिये हादसे की पूरी कहानी

इस घटना के करीब 72 घंटे बाद तक अमिताभ को ऑपरेट नहीं किया गया, जिसकी वजह से महानायक की परेशानी और बढ गई।

New Delhi, Oct 11 : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, दुनियाभर में उनके करोड़ों फैंस हैं, साल 1982 में महानायक की सांसें बंद होने को थी, लेकिन फैंस की प्रार्थना ने शहंशाह को बचा लिया था, दरअसल ये बात है फिल्म कुली के दौरान की, तब 37 वर्षीय अमिताभ के साथ फिल्म के सेट पर ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनके जान पर बन आई थी, सेट पर फाइट सीन के दौरान विलेन का घूंसा बिग बी के पेट पर जोर से लग गया और वो स्टील की मेज से जा टकराये, जिससे उनके पेट में गहरी चोट लगी, आइये विस्तार से बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था।

Advertisement

गहरी चोट
अमिताभ को कितनी गहरी चोट लगी थी, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनकी जिंदगी और मौत पर बात बन आई थी, हालांकि इस हादसे में अमिताभ की जान तो बच गई, लेकिन एक्टर पुनीत इस्सर लोगों की नजरों में असली विलेन बन गये, मालूम हो कि पुनीत ने ही अमिताभ के पेट पर मुक्का मारा था।

Advertisement

शूटिंग के दौरान हादसा
शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर को अमिताभ के पेट पर कुछ पंच मारने थे, जो दिखावटी थे, जैसे ही शूटिंग शुरु हुई, पुनीत ने अमिताभ को उठाकर टेबल पर फेंका, महानायक ने पलटी मारी और वो टेबल से नीचे गिर पड़े, इसी दौरान उनके पेट में गहरी चोट लगी, तो उन्होने कहा कि मुझे लग गई है।

Advertisement

72 घंटे ऑपरेट नहीं
इस घटना के करीब 72 घंटे बाद तक अमिताभ को ऑपरेट नहीं किया गया, जिसकी वजह से महानायक की परेशानी और बढ गई, जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उनकी जिंदगी और मौत से लड़ाई शुरु हो गई, एक तरफ अमिताभ अस्पताल में जद्दोजहद कर रहे थे, तो दूसरी ओर पुनीत शर्मिंदगी में जी रहे थे, कि उनकी वजह से महानायक की जिंदगी पर बात आ बनी।

लोगों ने कोसा
पुनीत को लोग बुरी नजरों से देखने लगे, उन्हें भला-बुरा भी कहा, कई लोगों ने मैसेज किये, हालांकि अमिताभ और उनके परिवार ने तो उन्हें माफ कर दिया, महानायक ने पुनीत से कहा कि घबराओ मत, ये एक एक्सीडेंट था, लेकिन इस हादसे के बाद पुनीत के बुरे दिन शुरु हो गये, करीब तीन-चार सालों तक तो उन्हें कोई काम नहीं मिला, वो बेरोजगार हो गये थे, उनके लिये परिवार चलाना तक मुश्किल हो गया था, ये सिलसिला 6 साल तक चला, इस बात का खुलासा पुनीत ने खुद एक इंटरव्यू में किया था, इसके बाद उन्हें बीआर चोपड़ा के टीवी सीरीयल महाभारत में दुर्योधन का रोल मिला, इस हादसे के बाद पुनीत दोबारा अमिताभ के साथ काम नहीं कर पाये।