धोनी के भविष्य पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान, 24 को होगा बड़ा फैसला, ‘दादा’ ने दिये बड़े संकेत

माही के रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा कि वो धोनी से भी बात करना चाहेंगे, हमें देखना होगा कि धोनी क्या चाहते हैं।

New Delhi, Oct 17 : बीसीसीआई ने नये अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया, उन्होने कहा कि माही के भविष्य को लेकर वो चयनकर्ताओं से बात करेंगे, 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं के साथ बैठक होगी, उनकी राय जानने के बाद वो अपना मत रखेंगे, सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने का आधिकारिक ऐलान 23 अक्टूबर को किया जाएगा, इसके एक दिन बाद ही बांग्लादेश से टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

Advertisement

जानना चाहूंगा चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं
सौरव गांगुली ने कोलकाता में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि 24 तारीख को जब मैं चयनकर्ताओं से मिलूंगा, तो इस बारे में बात करुंगा, मैं जानना चाहूंगा, कि चयनकर्ता धोनी को लेकर क्या सोच रहे हैं, इसके बाद मैं अपनी राय बताऊंगा।

Advertisement

धोनी से भी बात करेंगे दादा
माही के रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा कि वो धोनी से भी बात करना चाहेंगे, हमें देखना होगा कि धोनी क्या चाहते हैं, मैं उनसे पूछना चाहूंगा, कि वो क्या चाहते हैं और क्या नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिये पहले टीम इंडिया का चयन 21 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब 24 अक्टूबर को होगा, आपको बता दें कि बांग्लादेशी टीम भारत के दौरे पर आ रही है, जहां 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, ये सीरीज 3 नवंबर से शुरु होगी।

Advertisement

24 को विराट कोहली से भी मिलेंगे गांगुली
जब गांगुली से पूछा गया कि क्या कोई क्रिकेटर इतना लंबा ब्रेक ले सकता है, तो इस पर उन्होने कहा कि मैं उस समय नहीं था (जब धोनी ब्रेक पर गये) इसलिये मेरी चयनसमिति की पहली बैठक 24 अक्टूबर को होगी, बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली 24 को ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भी मिलेंगे।

3 महीने से क्रिकेट से दूर हैं माही
मालूम हो कि 38 वर्षीय पूर्व कप्तान धोनी आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट से दूर हैं, उन्होने खुद को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से दूर रखा, उनके रिटायरमेंट पर काफी चर्चाएं हैं, इन सबके बीच माही ने बुधवार को दिल्ली के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, वहां उन्होने कहा कि वो भी आम इंसान की तरह सोचते हैं, लेकिन बस नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण रखने के लिये वो किसी अन्य की तुलना से बेहतर हैं, धोनी ने कहा मुझे भी कई बार गुस्सा आता है, लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि इनमें से कोई भी भावना नकारात्मक नहीं है।