मुख्य कोच रवि शास्त्री पर पूछा सवाल, तो सौरव गांगुली ने कसा ऐसा तंज, इशारों में कह दी बड़ी बात

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से जुड़े सवाल पर कहा कि वो चयनकर्ताओं से बात करेंगे।

New Delhi, Oct 17 : भारतीय क्रिकेट प्रशासन में बदलाव का दौर शुरु हो चुका है, 23 अक्टूबर को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा, गांगुली इससे पहले साल 2015 से बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं, सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से जहां उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है, वहीं कुछ लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री की चुनौती बढने वाली है, दरअसल ये बात किसी से छुपे नहीं हैं कि गांगुली और शास्त्री के बीच रिश्ते बीते कुछ समय से अच्छे नहीं रहे हैं।

Advertisement

शास्त्री से बात करने पर गांगुली का जवाब
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से जुड़े सवाल पर कहा कि वो चयनकर्ताओं से बात करेंगे, इसके बाद ही अपनी राय जाहिर करेंगे, हालांकि जब दादा से पूछा गया कि क्या वो धोनी से बात करेंगे, तो उन्होने कहा कि मैं अभी बीसीसीआई अध्यक्ष बना हूं, मुझे थोड़ा सा समय दीजिए, फिर उनसे पूछा गया कि क्या रवि शास्त्री से इस बारे में बात करेंगे, तो उन्होने मुस्कुराते हुए कहा कि क्यों, रवि शास्त्री ने अब क्या कर दिया।

Advertisement

शास्त्री की नियुक्ति पर चर्चा
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि कपिल देव की अध्यक्षता वाले पैनल की वैधता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, तो क्या मुख्य कोच रवि शास्त्री की नियुक्ति पर चर्चा की जाएगी, तो इस पर गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे शास्त्री के चयन पर कोई असर होगा, हालांकि मैं किसी चीज को लेकर तय नहीं हूं, हमने तब भी कोच का चयन किया, जबकि हितों के टकराव का मुद्दा था।

Advertisement

चयन समिति में कुछ बदलाव करेंगे
गांगुली ने कहा कि पांच साल के नियम के अनुसार देबांग गांधी और जतिन परांजपे चयन समिति में अपने पद पर बरकरार रहने के पात्र हैं, हालांकि कुछ बदलाव होंगे, हमें देखना होगा, कि किसके कार्यकाल का कितना समय बचा है, मैं पहले ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से इस्तीफा दे चुका हूं, लेकिन एमसीसी बोर्ड का सदस्य बना रहूंगा, आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधित्व पर गांगुली ने कहा कि इसका फैसला शीर्ष परिषद करेगी, गांगुली ने साथ ही ये भी बताया कि शिखर धवन, ऋषभ पंत, रहाणे, बुमराह, जहीर, सहवाग और हरभजन के अलावा अर्जुन राणातुंगा, सनथ जयसूर्या और नासिर हुसैन ने उन्हें बधाई दी।