सौरव गांगुली के साथ ‘डील’ पर अमित शाह का नया बयान, बढ जाएगी ममता बनर्जी की बेचैनी

एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में अमित शाह ने सौरव गांगुली से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके साथ राजनीति की कोई चर्चा नहीं हुई है, अभी फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है।

New Delhi, Oct 18 : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए साफ कहा कि सौरव गांगुली के साथ अभी तक राजनीति पर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है, हालांकि उन्होने भविष्य में संभावना से इंकार भी नहीं किया, शाह ने कहा कि बंगाल में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन उन्होने दावा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतने जा रही है।

Advertisement

गांगुली से अभी चर्चा नहीं
एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में अमित शाह ने सौरव गांगुली से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके साथ राजनीति की कोई चर्चा नहीं हुई है, अभी फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है, हालांकि भविष्य में क्या होगा, इसे लेकर फिलहाल उन्होने पत्ते नहीं खोले हैं, क्या भविष्य में गांगुली से राजनीति में आने पर कोई बात हो सकती है, इस पर अमित शाह ने कहा कि आगे कुछ भी हो सकता है, आगे बात होगी या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कह सकता, अभी कोई चर्चा नहीं हुई।

Advertisement

बंगाल में बीजेपी का चेहरा
बीजेपी अध्यक्ष ने ये भी साफ कर दिया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा कौन होगा, ये अभी तय नहीं है, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन जनता ने ये तय कर लिया है, कि ममता बनर्जी की सरकार को हटाना है, मालूम हो कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिये पूरजोर कोशिश कर रही है, 2016 विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने काफी कोशिश की थी, लेकिन ममता बनर्जी सत्ता में लौटने में सफल रही थी।

Advertisement

बंगाल में दो तिहाई बहुमत
लोकसभा चुनाव परिणाम से बीजेपी के हौसलें बुलंद हैं, बीजेपी ने 42 में से 18 सीटें जीती थी, विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने वाली है, जब मैं लोकसभा चुनाव में बीस सीट कहता था, तब भी सवाल उठते थे, हमने 18 जीती, कुछ सीटें 4-5 हजार के अंतर से हारे, ये सब अत्याचारों और गड़बड़ियों (ममता सरकार के) के बीच हुआ, जनता के मन से ये बात निकल चुकी है, कि बीजेपी यहां जीतेगी या नहीं।