रोहित शर्मा ने लगाया तीसरा शतक, पहली ही सीरीज में धाराशायी कर दिये कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में किसी भी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

New Delhi, Oct 19 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहले सेशन में ही टीम इंडिया की हालत खराब हो गई थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पारी को संभालते हुए टेस्ट करियर का 6ठां और इस सीरीज का तीसरा शतक लगाया, इसके साथ ही हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन भी पूरे कर लिया, ये उनका 30वां टेस्ट मैच है।

Advertisement

6ठां शतक
पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा विदेशी जमीन पर एक भी शतक लगाये बिना सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं, उनसे आगे बांग्लादेश के मोमिनुल हक हैं, जिन्होने विदेश जमीन पर एक भी शतक नहीं लगाया है, जबकि बांग्लादेश में 8 शतक लगाये हैं।

Advertisement

सबसे ज्यादा छक्के
हिटमैन ने अपनी इस पारी में किसी भी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, उन्होने इस सीरीज में अब तक 17 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर का रिकॉर्ड तोड़ा है, हेटमायर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2018-19 में एक सीरीज में 15 छक्के लगाये थे।

Advertisement

गंभीर की बराबरी
45वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित ने डीन पीइट की गेंद को घुटनों के बल पर लांग ऑफ के ऊपर से सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया, इस के साथ ही उन्होने गौतम गंभीर के उस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली, जिसमें सबसे ज्यादा मौकों पर छक्के से टेस्ट शतक पूरा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं, उन्होने दो बार छक्के के साथ टेस्ट शतक पूरा किया है, सबसे ज्यादा 6 बार सचिन तेंदुलकर ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया है।