दोहरा शतक लगा रचा था इतिहास, अब पंत की जगह लेने की तैयारी, इस ऑलराउंडर को मौका मिलना पक्का

संजू सैमसन इन दिनों केरल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं, उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है।

New Delhi, Oct 19 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ेगी, बांग्लादेश के भारत दौरे का आगाज 2 नवंबर से होगा, जिसकी शुरुआत टी-20 सीरीज से होगी, इस सीरीज के लिये टीम का चयन 24 अक्टूबर को होना है, इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, खबरों के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत का पत्ता साफ हो सकता है।

Advertisement

पंत की जगह संजू सैमसन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बैठक में टीम इंडिया के चयनकर्ता संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं, आपको बता दें कि संजू विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये भी मशहूर हैं, अगर संजू को टीम में चुना जाता है, तो फिर ऋषभ पंत के लिये ये सही नहीं दिखाई दे रहा है।

Advertisement

गोवा के खिलाफ दोहरा शतक
संजू सैमसन इन दिनों केरल की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं, उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है, संजू ने केरल के लिये 8 मैचों में 58.57 के शानदार औसत से 410 रन बनाये हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है, संदू ने गोवा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था, उन्होने मात्र 129 गेंदों में नाबाद 212 रन बनाये थे, ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक था।

Advertisement

शिवम दूबे भी रेस में शामिल
सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं बल्कि मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दूबे को भी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है, हार्दिक पंड्या चोटिल हैं, हाल ही में उनकी इंग्लैंड में सर्जरी हुई है, शिवम भी तेज गेंदबाजी के साथ धुंआधार बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है, शिवम ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होने 88.50 के औसत से 177 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है, इस दौरान शिवम का स्ट्राइक रेट 150 के करीब रहा है।