आप चुनाव में उलझे रहे उधर टीम सेलेक्‍टर्स ने धोनी पर बड़ा फैसला ले लिया, ‘दादा’ कुछ नहीं कर पाए  

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है । इसके साथ ही धोनी के भविष्‍य का फैसला भी लगभग कर दिया गया है ।

New Delhi, Oct 25: महेन्‍द्र सिंह धोनी को लेकर बीसीसीआई के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने भले कई बड़ी बातें कही हों लेकिन गुरुवार को बांगलादेश सीरीज के लिए हुई टीम घोषणा के बाद ये साफ है कि टीम सेलेक्‍टर्स की राय बीसीआई से बहुत अलग है । गुरुवार को एम एस के प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है । प्रसाद ने साफ कहा है कि ‘धोनी को लेकर चयन समिति की राय साफ है, हम आगे बढ़ चुके हैं, हम अपने विचारों में साफ हैं।’

Advertisement

प्रसाद की प्राथमिकता ऋषभ पंत
टीम चयन के बाद एम एस के प्रसाद ने कहा – ‘हम आगे बढ़ चुके हैं, हम अपने विचारों में साफ हैं ।  विश्व कप के बाद से हम साफ हैं । हमने ऋषभ पंत का समर्थन करना शुरू किया और उन्हें अच्छा करते हुए देखा । उन्होंने अच्छा नहीं किया हो, लेकिन हम साफ कर चुके हैं कि हम सिर्फ उन पर ध्यान देंगे।’

Advertisement

Advertisement

युवा ही विकल्‍प : प्रसाद
प्रसाद ने साफ कहा –  ‘विश्व कप के बाद हम युवाओं के विकल्प देख रहे हैं. इसलिए आप हमारी सोच को समझ सकते हैं । हमने निश्चित ही धोनी से बात की है और उन्होंने ने भी युवाओं का समर्थन करने की हमारी बात को समर्थन किया है।’ इससे पहले सौरव गांगुली ने धोनी को लेकर कहा था कि वह धोनी के साथ हैं । गांगुली ने बुधवार को कहा था –  ‘मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है । भारत को धोनी पर गर्व है   जब तक मैं हूं तब तक हर किसी का सम्मान किया जाएगा । धोनी की उपलब्धियों ने भारत को गर्व करने का मौका दिया है।’

टीम के साथ नजर आये थे धोनी
आपको बता दें कि धोनी आईसीसी विश्वकप 2019 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं । हालांकि कुछ दिन पहले ही वो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ रांची में नजर आये थे । धोनी ने अपने भविष्य को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है, वो ना तो रिटायरमेंट का ऐलान कर रहे हैं और ना ही टीम में वापसी कर रहे हैं। जाहिर है टीम सेलेक्‍टर्स का अब धोनी के फ्यूचर से ज्‍यादा टीम के वर्तमान पर फोकस करने पर जोर है ।