चुनाव परिणाम के बाद तिहाड़ जेल पहुंचे दुष्यंत चौटाला, फिर लिया बीजेपी को समर्थन का फैसला

दुष्यंत चौटाला को इस बात का भी डर था कि कहीं उनके विधायक टूट ना जाएं, इसलिये चुनाव परिणाम के तुरंत बाद उन्होने अपने विधायकों से बात की, उन्हें भरोसे में लिया।

New Delhi, Oct 26 : हरियाणा में नई सरकार ने लिये बीजेपी ने ऐलान कर दिया है, कि दिवाली बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जननायक जनता पार्टी भी सरकार में शामिल होगी, दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम होंगे, हालांकि उससे पहले समीकरण कुछ और बन रहे थे, बीजेपी गोपाल कांडा और निर्दलीय विधायकों के संपर्क में थे, कांडा समेत 6 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन का ऐलान किया था।

Advertisement

दुष्यंत ने किया समर्थन का ऐलान
उचाना कलां सीट से जीते दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली स्थित अमित शाह से आवास पर जाकर मुलाकात की, जिसके बाद हरियाणा में सरकार बनाने पर सहमति बन गई, कहा जा रहा है कि दुष्यंत ने डिप्टी सीएम समेत तीन मंत्री पद की मांग की है, इसके साथ ही उन्होने अपनी पार्टी को घोषणा पत्र में किये गये वादों को सरकार के एजेंडे में शामिल करने को कहा है, हरियाणा की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण और फसल की सही कीमत की मांग की है।

Advertisement

क्यों बदल गये दुष्यंत
चुनाव परिणाम के तुरंत बाद दुष्यंत ने गठबंधन का विकल्प खुला रखा था, उन्होने कहा था कि हमारे लिये ना तो बीजेपी और ना कांग्रेस अछूत है, जो भी हमारे एजेंडे को लागू कर देगा, हम उसे समर्थन करेंगे, हालांकि राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि जेजेपी को लग रहा था कि कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाएं काफी कमजोर है, अगर हरियाणा में स्थिर सरकार चाहिये, तो बीजेपी के साथ जाना पड़ेगा।

Advertisement

विधायक टूटने का डर
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला को इस बात का भी डर था कि कहीं उनके विधायक टूट ना जाएं, इसलिये चुनाव परिणाम के तुरंत बाद उन्होने अपने विधायकों से बात की, उन्हें भरोसे में लिया, इसके बाद पिता अजय चौटाला से मुलाकात करने तिहाड़ जेल पहुंचे, पिता से बात करने के बाद उन्होने अनुराग ठाकुर से बात की, वो उन्हें लेकर अमित शाह के आवास पर पहुचे, उसके बाद उन्होने समर्थन का ऐलान कर दिया।