महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बड़ी खबर, फडणवीस ने शिवसेना की मुश्किलें बढ़ाने वाला दिया बयान

50-50 फॉर्मूले का मतलब है कि पांच साल के कार्यकाल में ढाई साल बीजेपी और ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा।

New Delhi, Oct 30 : महाराष्ट्र में शिवसेना के दबाव के आगे बीजेपी झुकने को तैयार नहीं है, नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी ने शिवसेना से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि कुछ भी कर लें, अगली सरकार तो बीजेपी की अगुवाई में ही बनेगी, महाराष्ट्र के निवर्तमान सीएम देवेन्द्र फडण्वीस ने कहा कि हमने शिवसेना से कभी भी ढाई-ढाई साल के सीएम का कोई वादा नहीं किया, मैं और 5 साल के लिये सीएम रहूंगा।

Advertisement

उद्धव ने क्या कहा था
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे के बाद कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम देवेन्द्र फडण्वीस के साथ बैठक हुई थी, जिसमें अमित शाह ने वादा किया था, कि विधानसभा में 50-50 फॉर्मूला लागू करेंगे।

Advertisement

क्या मतलब है 50-50 फॉर्मूले का
50-50 फॉर्मूले का मतलब है कि पांच साल के कार्यकाल में ढाई साल बीजेपी और ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा, शिवसेना का कहना है कि उद्घव ठाकरे के बेटे आदित्य को बीजेपी पहले ढाई साल के लिये सीएम बनाये, फिर आखिरी ढाई साल फडण्वीस सीएम बनें।

Advertisement

शिवसेना ने आज क्या कहा
देवेन्द्र फडण्वीस के ताजा बयान से कुछ घंटे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कगहा कि उनकी पार्टी हमेशा ही सत्य की राजनीति करती है, वो सत्ता की भूखी नहीं है, राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं, लेकिन हम उन विकल्पों को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते, शिवसेना ने हमेशा सत्य की राजनीति की है।

महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत चौटाला नहीं
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन होने के बावजूद नई सरकार बनने में देर होने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल में हों, उनका इशारा हरियाणा में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला की ओर था, संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने के वास्ते विकल्प खोजने के लिये बाध्य नहीं किया जाना चाहिये, राजनीति में कोई संत नहीं है, दोनों पार्टियां सत्ता में समान भागीदारी के फॉर्मूले पर सहमत थी, मुंबई में तो इस बारे में भी घोषणा भी कर दी गई थी।