दफ्तर में मीटिंग कर रहे थे मशहूर फिल्‍म प्रोड्यूसर, तभी आया हार्ट अटैक और दुनिया को कह गए अलविदा

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा, ‘चंपक जैन की असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ। वह मेरे प्रिय मित्र थे। मेरे पास उनकी बहुत प्यारी यादें हैं। वह महान व्यक्ति थे। उनके पूरे परिवार को संवेदनाएं।’

New Delhi, Nov 01: बॉलीवुड गहरे सदमे में हैं । पिछले 24 घंटे में दो दिग्‍गजों ने दुनिया को अलविदा कह दिया । पहले हैं चंपक जैन, अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जोश’ के प्रोड्यूसर चंपक जैन का गुरुवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया । वहीं दूसरे दिग्‍गज थे राम और श्याम,  इंतेहा जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रह चुके राजू मवानी । मवानी लंबे समय से किडनी प्रॉब्‍लम से जूझ रहे थे ।

Advertisement

दफ्तर में मीटिंग कर रहे थे जैन
चंपक जैन वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स और यूनाइटेड 7 के मालिक थे । उनके निधन से बॉलीवुड को गहरा सदमा लगा है। बड़े – बड़े सेलेब्‍स उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं । एबीपी न्यूज के मुताबिक चंपक जैन उस समय जुहू स्थित दफ्तर में एक मीटिंग में व्यस्त थे। उस मीटिंग में उनके भाई भी मौजूद थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

Advertisement

ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चंपक जैन जी के अचानक निधन की खबर को जानकर बेहद दुख हुआ । वे एक शानदार शख्सियत थे। उनके साथ मेरी काफी मधुर यादें रही हैं। रतन जी और गणेश जैन जी समेत वीनस परिवार के सभी लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं । कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा, ‘चंपक जैन की असामयिक मृत्यु के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ। वह मेरे प्रिय मित्र थे। मेरे पास उनकी बहुत प्यारी यादें हैं। वह महान व्यक्ति थे। उनके पूरे परिवार को संवेदनाएं।’

Advertisement

राजू मवानी को भी कर रहे हैं याद
वहीं, राजू मवानी ने 1996 में रिलीज हुई सुनील शेट्टी की फिल्म ‘राम और श्याम’, सुनील शेट्टी और सैफ अली खान की ‘सुरक्षा’, ‘इसकी टोपी उसके सिर’ का डायरेक्शन किया था। डायरेक्शन के अलावा उन्‍होने कुछ हिट फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया था । हालांकि वो ज्‍यादातर फिल्‍मों में साइड रोल्स में ही नज़र आए थे। मवानी सत्या, सरकार, वॉन्टेड, शूट आउट एट वडाला, जय हो जैसी फिल्मों में विलेन के रोल में भी नजर आए थे ।