नागपुर टी20: जीत से बेहद खुश रोहित शर्मा बोले – विराट कोहली को सिरदर्द हो जाएगा

विराट कोहली और सेलेक्टर्स के लिए सिरदर्दी का विषय है । उन्‍होने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और ऐसे में ये तय करना मुश्किल होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में किसे मौका दिया जाए…

New Delhi, Nov 11: बांग्‍लादेश के साथ दिल्ली टी20 हारने के बाद टीम इंडिया में गजब का उत्‍साह देखा गया, इसके बाद हुए राजकोट और फिर नागपुर में टीम बांग्‍लादेश को टीम इंडिया ने हराकर टी20 सीरीज पर ही कब्जा कर लिया । रविवार को नागपुर में हुए मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 30 रनों से हरा डाला । जीत से बेहद खुश टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने इस जीत का सेहरा गेंदबाजों के सिर बांध दिया । रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि इस जीत के बाद विराट कोहली के सिर में दर्द हो जाएगा ।

Advertisement

गेंदबाजों को श्रेय
नागपुर टी 20 में जीत के बाद बेहद खुश दिखे रोहित शर्मा ने हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज दीपक चाहर   और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे की जमकर तारीफ की । रोहित शर्मा ने बॉलर्स इस जीत का पूरा क्रेडिट दिया, उन्‍होने कहा –  ‘हम ये मैच गेंदबाजों की वजह से जीते. हालात बेहद मुश्किल थे क्योंकि मैदान पर ओस गिर रही थी । एक समय उनके लिए जीत आसान लग रही थी क्योंकि उन्हें 8 ओवर में महज 70 रन बनाने थे । हमने जबर्दस्त वापसी की । खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई और जबर्दस्त प्रदर्शन किया।’

Advertisement

Advertisement

विराट कोहली को हो जाएगा सिरदर्द
जीत से बेहद खुश रोहित शर्मा ने यहां ये भी कहा कि खिलाडि़यों के इस उम्‍दा प्रदर्शन के बाद विराट कोहली के सिर में दर्द हो जाएगा । उन्‍होने कहा कि – ‘अगर टीम इंडिया ऐसे ही प्रदर्शन करती रही तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली और सेलेक्टर्स के लिए सिरदर्दी का विषय है । उन्‍होने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और ऐसे में ये तय करना मुश्किल होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में किसे मौका दिया जाए और किसे बाहर रखा जाए ।‘

खिलाडि़यों की जमकर तारीफ
रोहित शर्मा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपनी जर्सी पर बने इंडिया की ओर इशारा करते हुए आगे कहा –  ‘हम अपने देश के लिए खेलते हैं ।  मैं समझ सकता हूं कि जब विकेट नहीं गिर रहे हों तो खुद के मनोबल को ऊपर रखना मुश्किल होता है । मुझे बस उन्हें याद दिलाना पड़ा कि वो आखिर किस टीम के लिए खेल रहे हैं । जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है । साथ ही बल्लेबाजों ने भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया है । जिस तरह से राहुल और अय्यर ने खेल दिखाया वो काबिलेतारीफ है । हम अपनी टीम से चाहते हैं कि खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी उठाएं।’