विराट, रोहित या मयंक नहीं बल्कि ये बल्लेबाज है टीम इंडिया का ‘संकटमोचक’

अजिंक्य रहाणे की पिछली 6 पारियों को देखा जाए, तो तीन विकेट गिरने के बाद उन्होने हर बार टीम को संभाला है।

New Delhi, Nov 17 : टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के संकटमोचक बनते जा रहे हैं, पिछले 5 मुकाबलों में उन्होने टीम के लिये बड़ी भूमिका निभाई है, बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में भी उन्होने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया, जब 199 के स्कोर पर टीम ने रोहित शर्मा, पुजारा और विराट कोहली के रुप में तीन बड़े विकेट गंवा दिये थे, तो उस समय उन्होने टीम को मुश्किल से निकालते हुए पारी को आगे बढाया, साथ ही मयंक के साथ मिलकर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया, इस मुकाबले में रहाणे ने 86 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement

टीम को संभाला
अजिंक्य रहाणे की पिछली 6 पारियों को देखा जाए, तो तीन विकेट गिरने के बाद उन्होने हर बार टीम को संभाला है, वेस्टइंडीज दौरे पहले मैच में टीम ने 25 रन पर तीन विकेट गंवा दिया थे, तब रहाणे ने 81रन बनाकर पारी को संभाला था, फिर इसी मैच के दूसरी पारी में भी 81 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे, तो रहाणे ने 102 रनों की पारी खेली थी, किंग्स्टन में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी टीम ने 36 पर तीन विकेट गंवा दिये थे, तब रहाणे ने नाबाद 64 रन बनाये।

Advertisement

घर में जारी है रहाणे का सिलसिला
टीम को संकट से निकालने का रहाणे का ये सिलसिला भारत में भी जारी रहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में 198 पर तीन विकेट गिर चुके थे, जिसके बाद रहाणे ने 59 रन बनाकर पारी को आगे बढाया, फिर रांची टेस्ट में 39 पर ही टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद उपकप्तान ने 115 रनों की पारी खेली और टीम को उबारा, बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में भी 119 पर तीन विकेट गिर चुके थे, तो रहाणे ने मयंक के साथ मोर्चा संभाला और 86 रन बनाये।

Advertisement

मयंक के साथ 190 रनों की साझेदारी
इंदौर में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई थी, फिर भारत की शुरुआत भी खास नहीं रही, रोहित 14 रन बनाकर लौट गये, हालांकि एक छोर मयंक अग्रवाल ने संभाले रखा, उन्होने पुजारा के साथ साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार किया, लेकिन 105 पर पुजारा भी चलते बने, इसके बाद आये कप्तान विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके, जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने से टीम दबाव में दिख रही थी, लेकिन तब रहाणे ने मयंक के साथ मोर्चा संभाल लिया और 190 रनों की साझेदारी की।