विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का धमाकेदार रिकॉर्ड, बढा टीम इंडिया का दबदबा

अब तक टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है, उसने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी जीते हैं।

New Delhi, Nov 17 : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में एकतरफा अंदाज में तीन दिन में ही हरा दिया, पहली पारी में 150 पर ऑलआउट होने के बाद मेहमान टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना सकी, जबकि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर थी, भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम पूरी तरह से नतमस्तक दिखी, अब दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा, जो डे नाइट टेस्ट मैच होगा।

Advertisement

कभी ना हारने का रिकॉर्ड
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया अजेय है, इसके साथ ही भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ कभी ना टेस्ट हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार है, अब तक दोनों टीमों के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गये हैं, जिसमें से 8 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, विराट की अगुवाई में भारतीय टीम ने दसवीं बार पारी से जीत हासिल की, जो कि रिकॉर्ड है, धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 9 बार पारी से जीत हासिल की थी।

Advertisement

लगातार तीसरा टेस्ट पारी से जीता
टीम इंडिया ने लगातार तीसरा टेस्ट मैच पारी से जीता है, इंदौर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे और रांची में पारी से हराया था, इस मामले में विराट सेना ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की बराबरी कर ली है, कंगारु टीम ने 1930-31 में वेस्टइंडीज को लगातार तीन टेस्ट मैच में पारी से हराया था, वहीं पाक ने 2000-01 में बांग्लादेश को लगातार तीन टेस्ट मैचों में पारी से धूल चटाई थी।

Advertisement

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अजेय है भारत
अब तक टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है, उसने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी जीते हैं, विराट सेना अब तक वेस्टइंडीज को 2-0, दक्षिण अफ्रीका को 3-0 और बांग्लादेश को 1टेस्ट मैच हरा चुका है, भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है, इस जीत से टीम इंडिया को 60 अंक मिले हैं, जिससे वो कुल 300 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर बना हुआ है।