जिस खिलाड़ी पर विराट कोहली ने नहीं किया भरोसा, अब 40 गेंद में ठोंके 82 रन और लिये इतने विकेट

हर्षल ने हरियाणा के लिये पारी की शुरुआत करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में ही 82 रन ठोंक दिये, उनका स्ट्राइक रेट 205 का रहा।

New Delhi, Nov 18 : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 127वें मुकाबले में हरियाणा ने मेघालय को 99 रनों के बड़े अंतर से हराया, हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाये, जवाब में मेघालय की टीम 103 रन ही बना सकी, हरियाणा की जीत में सबसे अहम योगदान ऑलराउंडर हर्षल पटेल का रहा, जिन्होने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

Advertisement

हर्षल का तूफान
हर्षल ने हरियाणा के लिये पारी की शुरुआत करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में ही 82 रन ठोंक दिये, उनका स्ट्राइक रेट 205 का रहा, अपनी पारी में हर्षल ने 7 छक्के और पांच चौके भी लगाये, हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने दो विकेट सिर्फ 36 रनों पर ही गंवा दिये थे, लेकिन एक छोर से हर्षल ने गेंदबाजों की जमकर क्लास ली, हर्षल के अलावा राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों में 31 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली, जिसकी वजह से हरियाणा की टीम 202 रनों तक पहुंची।

Advertisement

गेंदबाजी में भी दिखाया दम
बल्ले के बाद गेंद से भी हर्षल ने दम दिखाया, उन्होने मेघालय के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, हर्षल ने 4 ओवर में सिर्फ 5.50 के औसत से 22 रन दिये और तीन बल्लेबाजों को आउट किया, इस जीत के साथ ही हरियाणा की टीम ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, टीम ने 5 मैचों में 4 में जीत हासिल की है।

Advertisement

आईपीएल में विराट की टीम में 
हर्षल पटेल आईपीएल में आरसीबी से खेलते थे, लेकिन 2017 में विराट कोहली की टीम ने उन्हें बाहर कर दिया, जिसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े, आरसीबी ने उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका दिया था, फिर अगले दो सीजन में दिल्ली की टीम ने उन्हें सात मैचों में उतारा, अब हर्षल फॉर्म में हैं, उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में वो ज्यादा मैचों में मैदान में दिखेंगे।