बुमराह और हार्दिक को लेकर जहीर खान का बड़ा खुलासा, इसलिये मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को किया शामिल

जहीर खान इन दिनों अबुधाबी में टी-10 लीग खेल रहे हैं, वहां से उन्होने वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि ये साल काफी मुश्किल भरा रहने वाला है।

New Delhi, Nov 20 : आईपीएल के अगले साल होने वाली सीजन को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों में सरगर्मी तेज हो गई है, ट्रांसफर विंडों के तहत सभी टीमों ने अपने दल में बदलाव किये हैं, मुंबई इंडियंस ने भी कुछ नये नाम जोड़ लिये हैं, मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और राजस्थान रॉयल्स से धवल कुलकर्णी को अपनी टीम में शामिल किया है, हालांकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे गेंदबाजों के होते हुए भी तेज गेंदबाजों की खेप बढाने को लेकर मुंबई इंडियंस पर सवाल उठ रहे हैं, जिस पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ जहीर खान ने जवाब दिये हैं।

Advertisement

चोट से उबर रहे बुमराह और हार्दिक
जहीर खान इन दिनों अबुधाबी में टी-10 लीग खेल रहे हैं, वहां से उन्होने वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि ये साल काफी मुश्किल भरा रहने वाला है, ऐसा इसलिये क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, हार्दिक पंड्या ने हाल ही में कमर के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी कराई है, वहीं स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से जसप्रीत बुमराह भी मैदान से दूर हैं, इन दोनों के अलावा जेसन बेहरेनफोर्ड भी पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिये बोल्ट और कुलकर्णी को टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया, ये आगामी सीजन के लिये हमारी योजना का हिस्सा हैं, हम अपने गेंदबाजी विभाग को और मजबूत करना चाहते हैं।

Advertisement

मुंबई ने रिलीज किये दस खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिये ट्रांसफर विंडो बंद होने तक अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि 18 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जहीर ने कहा कि मुंबई की टीम का ध्यान घरेलू प्रतिभाओं को तलाशने और उन्हें मौका देने पर है, लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना होगा, कि आईपीएल के अगले सीजन के लिये खिलाड़ियों की नीलामी बिल्कुल अलग तरीके से होगी, ऐसे में हमें सोचना होगा, कि हमें किस दिशा में आगे बढना है, आईपीएल 2020 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को होगी।

Advertisement

आईपीएल की सबसे सफल टीम
आपको बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है, मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है, टीम ने इस साल भी फाइनल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था, तीन बार खिताब जीतने वाली सीएसके दूसरे स्थान पर है।