उद्धव ठाकरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत, वोटर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कही ये बात

रत्नाकर चौरे नाम के युवक ने अपनी शिकायत पुलिस थाने में दी है, उनका कहना है कि शिवसेना ने मेरे और मेरे परिवार के वोट के साथ धोखाधड़ी की है।

New Delhi, Nov 22 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को आये करीब एक महीने का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक तमाम राजनीतिक पार्टियां सरकार बनाने के लिये जोड़-तोड़ में ही लगी हुई है, अक्टूबर में हुए चुनाव में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन था, जिसे पूर्ण बहुमत मिला था, लेकिन नतीजे घोषित होने के बाद शिवसेना का तेवर बदल गया, दोनों दलों में सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद सरकार गठन नहीं हो पाया, अब शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, इसी बात को लेकर एक शख्स थाने पहुंच गया।

Advertisement

पुलिस में शिकायत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रहने वाले रत्नाकर चौरे नाम के युवक ने अपनी शिकायत पुलिस थाने में दी है, उनका कहना है कि शिवसेना ने मेरे और मेरे परिवार के वोट के साथ धोखाधड़ी की है, पुलिस को दी गई शिकायत में तीन लोगों का नाम शामिल है, रत्नाकर ने विधायक प्रदीप जायसवाल, चंद्रकांत खैरे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर वोट के साथ चीटिंग का इल्जाम लगाया है।

Advertisement

पुलिस से गुहार
औरंगाबाद के बेगमपुरा पुलिस थाने में दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे, चंद्रकांत खैरे और प्रदीप जायसवाल ने हिंदुत्व की रक्षा के नाम पर बीजेपी -शिवसेना गठबंधन सरकार के लिये हमसे वोट मांगा, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद अब शिनसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, ये मेरे और मेरे परिवार के वोट के साथ धोखाधड़ी है, इसलिये इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

Advertisement

आज सरकार बनाने की हो सकती है घोषणा
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच 50-50 फॉर्मूले की वजह से सरकार नहीं बन पाई, जिसके बाद शिवसेना ने सरकार बनाने को लेकर अन्य विकल्पों को ढूंढना शुरु कर दिया, अब शिवसेना के नेतृत्व में एनसीपी और कांग्रेस प्रदेश में सरकार बना सकती है, इसे लेकर जल्द ऐलान की संभावना है, तीनों दलों के बीच बातचीत आखिरी दौर में है।