आप सोते रहे और महाराष्ट्र में हुई ‘डील’, देर रात बेटे के साथ शरद पवार के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे

इससे पहले दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शिवसेना के समर्थन के लिये तैयार नहीं थी, जिस पर शरद पवार ने उनसे मुलाकात कर बातचीत की।

New Delhi, Nov 22 : महाराष्ट्र में चल रही सियासी गहमागहमी के बीच गुरुवार देर शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे, इस दौरान आदित्य ठाकरे भी उनके साथ थे, सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पवार और कांग्रेस की बैठक के बाद खुद शरद पवार ने उद्धव से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद उद्धव उनसे मिलने पहुंचे, इस बैठक के दौरान संजय राउत और एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार भी मौजूद थे, माना जा रहा है कि आज शाम तक कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की ओर से सरकार गठन के संबंध में बड़ा ऐलान हो सकता है।

Advertisement

आज शिवसेना के साथ फिर मीटिंग
उद्धव पवार मीटिंग ऐसे समय में हुई, जब कांग्रेस नेता पृथ्वी राज चव्हाण ने दिल्ली में कहा, कि उनकी पार्टी और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, शिवसेना से बातचीत जारी है, चव्हाण ने कहा कि आगे की बातचीत मुंबई में होगी, सूत्रों का दावा है कि तीनों दल राज्य में सरकार बनाने की घोषणा शुक्रवार शाम को कर सकते हैं, शिवसेना के एक नेता ने बताया शुक्रवार को उद्धव ठाकरे पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे।

Advertisement

शनिवार को राज्यपाल से लेंगे समय
इस बारे में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा था कि जल्द ही कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के विधायक राज्यपाल से मिलने जाएंगे, उन्होने दावा करते हुए कहा था कि शनिवार को तीनों पार्टियों के नेता विधायकों के समर्थन पत्र के साथ राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगेंगे, वहीं ये भी चर्चा है कि नई सरकार का गठन झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले हो सकता है।

Advertisement

बातचीत का दौर जारी
इससे पहले दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शिवसेना के समर्थन के लिये तैयार नहीं थी, जिस पर शरद पवार ने उनसे मुलाकात कर बातचीत की, और महाराष्ट्र की पूरी राजनीतिक स्थिति से वाकिफ कराया, जिसके बाद सोनिया गांधी तैयार हो गई हैं।