महाराष्ट्र- गठबंधन में फिर फंसा पेंच, एनसीपी के दिग्गज नेता का बड़ा बयान

दूसरी ओर मुंबई में शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म हो चुकी है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों से कहा है कि सीएम तो शिवसेना का ही होगा।

New Delhi, Nov 22 : एक ओर शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि कांग्रेस-एनसीपी के साथ सहमति बन गई है, और 5 साल शिवसेना का ही सीएम रहेगा, लेकिन एनसीपी के दो वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और नवाब मलिक ने कहा कि पांच साल सीएम पर कोई बात नहीं हुई है, भुजबल ने कहा कि अभी बहुत बात होनी बाकी है, कुल मिलाकर इन दो बयानों ने फिर से एक बार सियासी पारा चढा दिया है।

Advertisement

अभी पेंच है
महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना गठबंधन सरकार बनने में अभी कई पेंच दिख रहे हैं, एक ओर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, शाम को बैठक के बाद ही इस पर फैसला हो पाएगा, अभी इस पर किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है, आज शाम जब तीनों दल बैठेंगे, तो सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी, इसके बाद फैसला लिया जाएगा, निश्चित रुप से स्थिर सरकार बनेगी और पांच साल चलेगी।

Advertisement

सीएम शिवसेना का होगा
दूसरी ओर मुंबई में शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म हो चुकी है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों से कहा है कि सीएम तो शिवसेना का ही होगा, विधायकों की मांग है कि उद्धव ठाकरे खुद ही मुख्यमंत्री बनें, हालांकि सूत्रों का दावा है कि उद्धव खुद सीएम की कुर्सी पर बैठना नहीं चाहते, लेकिन विधायक उन्हें मनाने में लगे हुए हैं।

Advertisement

50-50 फॉर्मूला
मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 , एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली है, बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, दोनों को स्पष्ट बहुमत भी मिला था, लेकिन नतीजों के बाद शिवसेना ने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी, जिसके अनुसार पहले ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा, इसी बात को लेकर दोनों दलों में गठबंधन टूट गया, जिसके बाद शिवसेना अब एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने में लगी हुई है।