शरद पवार के सुझाव से शिवसेना में खलबली, एनसीपी चीफ ने इस दिग्गज को सीएम बनाने की दी सलाह

महाराष्ट्र के अगले सीएम उद्धव ठाकरे ही होंगे, दरअसल शिवसेना ही नहीं बल्कि एनसीपी और कांग्रेस भी चाहती है, कि महाराष्ट्र की कमान खुद उद्धव ठाकरे के हाथों में हो।

New Delhi, Nov 22 : महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गहमागहमी के बीच हलचल तेज हो गई है, कांग्रेस , शिवसेना और एनसीपी में आज गठबंधन का ऐलान हो सकता है, लेकिन उससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, कि अगर मुख्यमंत्री पद के लिये शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे नहीं मानते हैं, तो पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ये पद संभाल सकते हैं, सीएम की रेस में ठाकरे के बाद संजय राउत ही आगे चल रहे हैं, गुरुवार को हुई बैठक में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा कि उन्हें खुद ही कुर्सी संभालनी चाहिये, इस मीटिंग में संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी थे, उन दोनों ने भी उन्हें सीएम पद संभालने को कहा।

Advertisement

शिनसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक
महाराष्ट्र में पिछले 1 महीने से चला आ रहा सियासी ड्रामा अब खत्म हो सकता है, दिल्ली के बाद आज मुंबई में मुलाकातों का फाइनल दौर है, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आपस में बैठक भी करेंगे, माना जा रहा है कि शाम को साझा प्रेस कांफ्रेंस कर नयी सरकार के फॉर्मूले का ऐलान किया जाएगा, ये भी करीब-करीब तय है कि उद्धव ठाकरे ही अगले सीएम होंगे।

Advertisement

अनुभवी नेता के हाथ हो कमान
सूत्रों का दावा है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम उद्धव ठाकरे ही होंगे, दरअसल शिवसेना ही नहीं बल्कि एनसीपी और कांग्रेस भी चाहती है, कि महाराष्ट्र की कमान खुद उद्धव ठाकरे के हाथों में हो, क्योंकि आदित्य को अभी राजनीति का ज्यादा अनुभव नहीं है, उनके मुख्यमंत्री बनने से बाकी दोनों दलों के वरिष्ठ नेता जो मंत्री बनेंगे, वो आदित्य के साथ असहज महसूस कर सकते हैं।

Advertisement

संजय राउत का नाम
दावा किया जा रहा है कि बीती रात उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मीटिंग में सीएम को लेकर विस्तार से बातचीत हुई, शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के सीएम ना बनने की स्थिति में संजय राउत का नाम आगे किया है, उन्होने कहा कि अभी आदित्य को सीखने की जरुरत है, फिलहाल संजय राउत को मुख्यमंत्री बना दिया जाए, जिसके बाद राउत उद्धव को मनाने में लग गये हैं, माना जा रहा है कि उद्धव ही अगले सीएम होंगे।

Advertisement