टीम इंडिया के लिये बुरी खबर, स्टार बल्लेबाज अस्पताल में भर्ती, लगी चोट

इस मुकाबले के दौरान भी स्टार बल्लेबाज का खराब फॉर्म जारी रहा, उन्होने 22 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाया।

New Delhi, Nov 22 : वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, लेकिन उससे कुछ देर पहले ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गये हैं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपरलीग मुकाबले में झारखंड के खिलाफ खेलते हुए उनके बायें पैर के घुटने में चोट लगी है, उनका घुटने पर लंबा कट लगा है, जिससे खून भी निकलता दिख रहा है, चोट की वजह से पहले उन्होने मैदान पर चिकित्सकीय मदद ली, फिर अस्पताल जाना पड़ा, कहा जा रहा है कि वो एक सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, ऐसे में अब वो इस टूर्नामेंट के अगले कुछ मैच दिल्ली के लिये नहीं खेल पाएंगे।

Advertisement

धवन ने पोस्ट की तस्वीर
खुद शिखर धवन की इसकी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं, एक तस्वीर में वो अपनी चोट भी दिखा रहे हैं, तो दूसरी में डॉक्टरों की टीम के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं, एक तस्वीर में गब्बर अपने चिर-परिचित अंदाज में थाई फाइव करते दिख रहे हैं।

Advertisement

4-5 दिन में मैदान पर वापसी
गब्बर ने ट्वीट कर ये भी बताया कि हम गिरते हैं, हम टूटते हैं लेकिन फिर… हम उठते हैं, हम ठीक होते हैं और हम जीतते हैं, आपके हाथ में सिर्फ यही है कि इसका सामना कैसे करते हैं, जीवन में जो भी हालात आते हैं, उनमें खुश और सकारात्मक रहने की जरुरत है, 4-5 दिनों में वापस मैदान में आ जाऊंगा।

Advertisement

खराब फॉर्म से गुजर रहे
इस मुकाबले के दौरान भी स्टार बल्लेबाज का खराब फॉर्म जारी रहा, उन्होने 22 गेंदों में सिर्फ 24 रन बनाया, इतना ही नहीं वो अपनी पारी के दौरान संघर्ष करते दिखे, हालांकि उनकी टीम ने ये मुकाबला बड़े अंतर से जीता, दिल्ली ने सुपर लीग के पहले मुकाबले में झारखंड को 77 रनों से हराया, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाये, जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने 17.2 ओवर में 90 पर सिमट गई, पार्टटाइम स्पिन गेंदबाज नितिश राणा ने 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।