आधी रात को ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर, आंध्र प्रदेश के इस क्रिकेटर को मिली टीम में जगह

के एस भरत को टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

New Delhi, Nov 23 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल को शुक्रवार रात टीम से रिलीज कर दिया गया, दोनों खिलाड़ियों को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में खेलने के लिये कहा गया है, ऋषभ पंत दिल्ली की ओर से खेलते हैं, वहीं गिल पंजाब की टीम में होंगे, पंत के टीम इंडिया से रिलीज होने के बाद आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज एस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

Advertisement

पहली बार मौका
के एस भरत को टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, टीम कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेल रही है, भरत नियमित तौर पर इंडिया ए का हिस्सा हैं, पिछले दो सीजन में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होने 68 फर्स्ट क्लास मैचों में 3909 रन बनाये हैं, जिसमें 8 शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल है, भरत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं।

Advertisement

फोन पर जानकारी
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्हें फोन के जरिये इस बात की जानकारी दी गई है, कि उन्हें अगले दिन तक टीम के साथ कोलकाता में जुड़ना है, भरत अपने रोल मॉडल विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, साथ ही उन्होने कहा कि साहा जैसे अनुभवी खिलाड़ी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

Advertisement

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी खेलेंगे पंत और गिल
ऋषभ पंत और शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज के लिये भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है, बीसीसीआई चाहता है कि दोनों खिलाड़ी सीरीज से पहले कुछ समय मैदान में बिताएं, इसी वजह से दोनों को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी खेलने के लिये कहा गया है।