अजित पवार पर बदले संजय राउत के बोल, वापस लौटने की संभावना, चढा सियासी पारा

अब संजय राउत ने ताजा बयान में कहा है कि हम धनंजय मुंडे के संपर्क में हैं, अजित पवार के वापस लौटने की संभावनाएं हैं।

New Delhi, Nov 23 : महाराष्ट्र में अचानक बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को जोरदार झटका लगका है, शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुबह अजित पवार पर बड़ा हमला बोला था, उन्होने उन पर विधायकों को धोखे से ले जाने का आरोप लगाया था, उन्होने कहा था कि एनसीपी नेता अजित पवार के साथ गये 8 में से 5 विधायक वापस लौट गये हैं, उनसे झूठ बोला गया था, उन्हें कार में जबरदस्ती बैठाया गया था, उनके अपहरण की कोशिश की गई थी।

Advertisement

वापस लौटने की संभावना
अब संजय राउत ने ताजा बयान में कहा है कि हम धनंजय मुंडे के संपर्क में हैं, अजित पवार के वापस लौटने की संभावनाएं हैं, उन्हें ब्लैकमेल किया गया है, इसके पीछे कौन है, उसका नाम भी जल्द ही शिवसेना के मुखपत्र सामने के जरिये सामने लाया जाएगा, उन्होने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है, तो विधानसभा में बहुमत साबित करके दिखाएं।

Advertisement

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
आज तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद एनसीपी और शिवसेना ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा, इसके बाद कांग्रेस ने अलग से पीसी कर बीजेपी पर हमला बोला, कांग्रेस के प्रेस कांफ्रेंस में अहमद पटेल के साथ मल्लिकार्जुन खडगे मौजूद थे, उन्होने कहा कि हम राजनीतिक, कानूनी रुप से लड़ेंगे।

Advertisement

पहले से शक था
सुबह संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए अजित पवार पर बड़ा हमला बोला था, उन्होने कहा था कि शरद पवार हमारे साथ हैं, उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, इतना ही नहीं राउत ने ये भी कहा था कि उन्हें अजित पवार पर शक हो रहा था, बीती शाम वो नजर नहीं मिला पा रहे थे, मीटिंग से भी बिना कुछ बोले ही निकल गये, उन्होने महाराष्ट्र की जनता के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है।

Advertisement