विराट कोहली ने पहले डे नाइट टेस्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, दुनिया का कोई कप्तान नहीं कर सका ऐसा

विराट कोहली से पहले वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड ने 106 पारियों में, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 110 पारियों में ये कारनामा किया है।

New Delhi, Nov 23 : कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के रुप में 5 हजार टेस्ट रन पूरे कर नई उपलब्धि हासिल की, उन्होने सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल किया है, इसके साथ ही आपको ये भी बता दें, कि विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होने टेस्ट में कप्तान के रुप में 5 हजार रन बनाये हैं, उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान ये उपलब्धि अपने नाम की, विराट ने रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होने 97 पारियों में 5 हजार रन बनाये थे, जबकि कोहली ने सिर्फ 86 पारियों में ये कारनामा कर दिया।

Advertisement

इन दिग्गजों ने भी कप्तान के रुप में बनाये 5 हजार से ज्यादा रन
विराट कोहली से पहले वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड ने 106 पारियों में, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 110 पारियों में, ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने 116 पारियों में और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने 130 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। रिकी पोटिंग ने 97 पारियों में ये कारनामा किया था, अब ये रिकॉर्ड विराट कोहली (86 पारियों ) के नाम दर्ज हो गया है।

Advertisement

19 शतक 12 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने कप्तान के रुप में अपने पहले 2500 रन 44 पारियों में बनाये थे, फिर अगले 2500 रन उन्होने 42 पारियों में ही ठोंक दिये, पांच हजार रन पूरे करने के दौरान उनका औसत 63.31 का रहा, इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 12 अर्धशतक भी निकले।

Advertisement

गुलाबी गेंद के टेस्ट में विराट का अर्धशतक
विराट कोहली ने कोलकाता टेस्ट के दौरान पहले दिन अर्धशतक भी पूरा कर लिया था, उन्होने चौका लगाकर अपना 23 वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से 50 रन का आंकड़ा पार करने वाले वो दूसरे खिलाड़ी हैं, उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया।