सरकार बनने के बाद बीजेपी नेता का विधायकों को लेकर बड़ा दावा, शिवसेना में मच सकती है खलबली

फडण्वीस ने कहा कि अजित पवार ने भगवा पार्टी को समर्थन किया है, इसके साथ ही निर्दलीय विधायकों और छोटी पार्टियों का भी हमें समर्थन प्राप्त है।

New Delhi, Nov 23 : महाराष्ट्र में सीएम के रुप में एक बार फिर देवेन्द्र फडण्वीस की वापसी के साथ ही महीने भर से चली आ रही राजनीतिक गहमागहमी का अंत हो गया है, इसके साथ ही बीजेपी ने ये भी कहा है कि उनके पास सूबे के 170 विधायकों का समर्थन है, मालूम हो कि देवेन्द्र फडण्वीस के शपथ लेने के तुरंत बाद ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिला दी।

Advertisement

सुबह-सुबह शपथ
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह करीब साढे सात बजे एक समारोह में दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, इस बीच बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने कहा कि फडण्वीस को पर्याप्त विधायकों का समर्थन प्राप्त है, उन्होने कहा कि हम सदन में बहुमत साबित करेंगे, हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है, अजित पवार ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है, वो एनसीपी विधायक दल के नेता हैं, इसका मतलब है कि एनसीपी के सभी विधायकों का हमें समर्थन प्राप्त है।

Advertisement

शिवसेना ने किया जनादेश का अपमान
शपथ ग्रहण के बाद देवेन्द्र फडण्वीस ने शिवसेना पर हमला बोला, उन्होने कहा कि जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, वो अन्य दलों के साथ गठबंधन करने में जुट गये, जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया, महाराष्ट्र को स्थायी सरकार की जरुरत है, ना कि खिचड़ी सरकार, मुझे एक बार फिर से लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, इसके लिये मैं पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार जताता हूं।

Advertisement

स्थायी सरकार
फडण्वीस ने कहा कि अजित पवार ने भगवा पार्टी को समर्थन किया है, इसके साथ ही निर्दलीय विधायकों और छोटी पार्टियों का भी हमें समर्थन प्राप्त है, डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने वाले अजित पवार ने कहा कि 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होने के बाद अब तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पा रही थी, महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दों समेत कई परेशानियां है, इसलिये हमने सरकार बनाने के फैसला लिया।

Advertisement