उद्ध ठाकरे के शपथग्रहण से पहले इंदिरा और बाल ठाकरे के लगे पोस्टर, अजित पवार पर फंसा पेंच

आज शाम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन उससे पहले शिवसेना भवन के पास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे के पोस्टर लगे हैं।

New Delhi, Nov 28 : महाराष्ट्र में पिछले एक महीने से चल रही सियासी उठापटक के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे, उनके साथ ही दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं, जो एनसीपी और कांग्रेस से होंगे, हालांकि इन दो नामों पर आखिरी फैसला अभी नहीं हुआ है, तीनों दलों में इस पर बातचीत जारी है, सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग की है, जिसे शिवसेना और एनसीपी ने स्वीकार कर लिया है, इस गठबंधन में इस बात पर मंथन जारी है कि तीनों दलों से कितने मंत्री बनेंगे, इनमें से किस-किस को उद्धव ठाकरे के साथ शपथ दिलाई जाए, बुधवार को पहले शरद पवार के घर पर एनसीपी नेताओं की बैठक हुई, सूत्रों के अनुसार शिवसेना से 16, एनसीपी से 14 और कांग्रेस से 12 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

Advertisement

शपथग्रहण से पहले पोस्टर
आज शाम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन उससे पहले शिवसेना भवन के पास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे के पोस्टर लगे हैं, जिस पर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है, साथ ही कहा गया है कि बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा होने वाला है, ऊपर इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे की एक पुरानी तस्वीर है।

Advertisement

अजित पवार पर पेंच
महाविकास अगाड़ी की सरकार में मंत्रिमंडल का क्या स्वरुप होगा, इसमें किन पार्टियों से किस-किस नेता को स्थान मिलेगा, ये अभी साफ नहीं हो पाया है, साथ ही कांग्रेस-एनसीपी के बीच कुछ मतभेद भी हैं, सूत्रों के अनुसार अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने पर कांग्रेस को आपत्ति है, कांग्रेस अपने लिये डिप्टी सीएम की कुर्सी के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष पद भी मांग रही है, एनसीपी इसके लिये राजी नहीं है, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उद्धव ठाकरे सीएम होंगे, एनसीपी का डिप्टी सीएम होगा जबकि कांग्रेस को विधानसभा स्पीकर पद दिया जाएगा।

Advertisement

आदित्य को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी, इसे लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है, दावा किया जा रहा है कि आदित्य मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अब पार्टी में उनकी भूमिका बढ जाएगी, क्योंकि पिता उद्धव ठाकरे के पास सरकार की जिम्मेदारी होगी।