नई पार्टी बना सकते हैं सिंधिया? विधायक के दावे से चढा सियासी पारा, एमपी में हो सकता है ‘खेल’

विधायक ने कहा कि श्रीमंत महाराज साहब अगर पार्टी बनाते हैं, तो सबसे पहला बंदा मैं होऊंगा जो उनकी पार्टी में जाएगा, महाराज साहब जहां भी रहेंगे वहीं मैं भी रहूंगा।

New Delhi, Nov 29 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों पार्टी में नाराज चल रहे हैं, इन सबके बीच कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद मध्य प्रदेश का सियासी तापमान बढ गया है, कांग्रेस विधायक का कहना है कि सिंधिया अगर कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाते हैं, तो उस नई पार्टी में मैं सबसे पहले शामिल होऊंगा।

Advertisement

महाराज पार्टी नहीं छोड़ रहे
शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेड़ा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होने कहा, कि पहली बात तो ये है कि महाराज साहब (ज्योतिरादित्य) पार्टी नहीं छोड़ रहे, मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लहता, इसलिये आप लोग उनके किसी दूसरी पार्टी में जाने का सपना आप लोग छोड़ दें, वो इतनी बड़ी ताकत हैं, जब चाहें प्रदेश में बदलाव कर सकते हैं, जिस दिन चाहेंगे मध्य प्रदेश में नई पार्टी खड़ी कर सकते हैं।

Advertisement

मैं पार्टी में जाने को तैयार
विधायक ने आगे कहा कि श्रीमंत महाराज साहब अगर पार्टी बनाते हैं, तो सबसे पहला बंदा मैं होऊंगा जो उनकी पार्टी में जाएगा, महाराज साहब जहां भी रहेंगे वहीं मैं भी रहूंगा, मैं महाराज साहब का ऋणी हूं, पार्टी सर्वोपरि है, लेकिन महाराज सबसे ऊपर हैं, मैं उनका छोटा सा चरण सेवक हूं।

Advertisement

ट्विटर पर बदला स्टेट्स
आपको बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेट्स बदल दिया, जिसके बाद से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है, कहा जा रहा है कि सिंधिया मध्य प्रदेश में अपनी उपेक्षा से नाराज हैं, हालांकि खुद सिंधिया ने इन बातों को अफवाह बताया है, और बाद में सफाई दी, कि उन्होने तो अपना स्टेट्स एक महीने पहले ही बदल दिया था, अब उनके समर्थन विधायक ने बयान देकर नई बहस को जन्म दे दिया है।

Advertisement