बीजेपी छोड़ने पर पंकजा मुंडे ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया से हटाया था भाजपा

पंकजा मुंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी नहीं छोड़ रही हूं, दल -बदल मेरे खून में नहीं है।

New Delhi, Dec 04 :  अपने भविष्य के राजनीतिक कदम पर हो रही कयासबाजी पर बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होने कहा कि वो पार्टी नहीं छोड़ रही हैं, पंकजा ने एक दिन पहले ट्विटर परिचय से भाजपा शब्द हटा लिया था, जिसके बाद कहा जाने लगा कि पंकजा बीजेपी छोड़ अलग रास्ता देख सकती है, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाया है।

Advertisement

पार्टी नहीं छोड़ रही
पंकजा मुंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी नहीं छोड़ रही हूं, दल -बदल मेरे खून में नहीं है, बीजेपी के दिग्गज दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बड़ी बेटी पंकजा ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि ट्विटर परिचय से भापजा हटाने का मकसद अपनी पार्टी पर दबाव बनाना था, मंगलवार को पंकजा मुंडे ने दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल स्थित अपने आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े, राम शिंदे और विधायक बबनराव लोणीकर से मुलाकात की, पंकजा ने अभी तक पिछली सरकार में मंत्री के रुप में आवंटित आधिकारिक आवास को खाली नहीं किया है।

Advertisement

गलत मतलब निकाला
विनोद तावड़े ने कहा कि रविवार को उनके फेसबुक पोस्ट का विरोधियों ने गलत मतलब निकाला, इससे वो बेहद आहत थीं, उन्होने खुद ही मुझे बताया कि वो पार्टी से बिल्कुल भी नाखुश नहीं हैं, इससे पहले दिन में पंकजा मुंडे ने अपने फेसबुक पेज पर भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ में कमल की एक तस्वीर पोस्ट की, पंकजा के फेसबुक अकाउंट अबाउट सेक्शन में उनका राजनीतिक संबंध अब भी भाजपा के साथ दिख रहा है।

Advertisement

आगे क्या किया जाए
पंकजा ने मराठी में फेसबुक पर लिखा था, राज्य में बदले राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए ये सोचने और निर्णय लेने की आवश्यकता है, कि आगे क्या किया जाए, मुझे स्वयं से बात करने के लिये 8 से 10 दिन की आवश्यकता है, मौजूदा राजनीतिक बदलावों की पृष्ठभूमि में भावी यात्रा पर फैसला किये जाने की आवश्यकता है, अब क्या करना है, कौन सा मार्ग चुनना है, हम लोगों को क्या दे सकते हैं, हमारी क्या ताकत है, लोगों की अपेक्षाएं क्या है, मैं इन सभी पहलुओं पर विचार करुंगी, फिर 12 दिसंबर को आपको सामने आउंगी।