हैदराबाद एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का बड़ा बयान, इशारों में कही बड़ी बात

हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मार गिराया, फिर दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया था।

New Delhi, Dec 07 : हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होने आरोपियों के एनकाउंटर किये जाने की घटना की आलोचना की है, जोधपुर में एक कार्यक्रम में मुख्य न्यायधीश ने कहा कि न्याय कभी भी आनन-फानन में नहीं किया जाना चाहिये।

Advertisement

न्याय में जल्दबाजी नहीं
मुख्य न्यायधीश ने कहा कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए, तो फिर वो अपना मूल चरित्र खो देता है, जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की नई इमारत के उद्धाटन के मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा कि मैं नहीं समझता हूं, कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में किया जाना चाहिये, मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए, तो ये अपना मूल स्वरुप खो देता है, इस दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी वहां मौजूद थे।

Advertisement

आरोपियों का एनकाउंटर
आपको बता दें कि हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मार गिराया, फिर दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया था, ताकि सीन को रिक्रिएट किया जा सके, इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस से पिस्तौल छिन पर फायरिंग की और बाकियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई में चारों मारे गये।

Advertisement

बंट गये हैं लोग
पुलिस एनकाउंटर पर हमारा समाज दो हिस्सों में बंटा हुआ दिख रहा है, बीते कल घटनास्थल पर लोगों ने पुलिस पर फूलों की बारिश की, और मिठाई बांटकर खुशी मनाई, तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर भी इसके पक्ष में अपनी बात रख रहे हैं और इसे जायज बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Advertisement