रवि शास्त्री के साथ कैसे हैं संबंध? सवाल पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान

सौरव गांगुली ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ये सब अटकलें हैं, मेरे पास इन सवालों का जवाब नहीं है।

New Delhi, Dec 07 : बीसीसीआई के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मतभेदों की अटकलों को कोरी अफवाह बताया है, आपको बता दें कि गांगुली-शास्त्री के बीच मतभेद साल 2016 में तब सार्वजनिक हुए थे, जब रवि शास्त्री ने मुख्य कोच पद के लिये आवेदन किया था, तब सौरव क्रिकेट सलाहकार समिति में थे, जिसे कोच चुनना था, तब समिति ने अनिल कुंबले को मुख्य कोच चुना था, हालांकि अब गांगुली ने साफ कह दिया है कि उनका शास्त्री से कोई मतभेद नहीं है।

Advertisement

कोरी अफवाह
सौरव गांगुली ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ये सब अटकलें हैं, मेरे पास इन सवालों का जवाब नहीं है, दरअसल पूर्व कप्तान से पूछा गया था कि अतीत के मतभेदों के कारण शास्त्री को लेकर उनके पूर्वाग्रह हैं, तो उन्होने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करिये और पद पर बने रहिये, खराब प्रदर्शन होगा, तो कोई और आ जाएगा, जब मैं खेलता था तो भी यही नियम था, उन्होने कहा कि अटकलें, खुलासे और कयास लगते रहेंगे, लेकिन फोकस 22 गज के बीच प्रदर्शन पर होना चाहिये, सौरव ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदर्शन अहम है, उसका कोई विकल्प नहीं है।

Advertisement

टी-20 में बेखौफ खेलना जरुरी
टी-20 विश्वकप 2020 के बारे में सौरव गांगुली ने कहा कि ये प्रारुप बेखौफ क्रिकेट खेलने के बारे में है, टीम में अपनी जगह पक्की करने की सोच लेकर मैदान में बिल्कुल ना उतरे, गांगुली ने पंत के दबाव पर भी अपनी बेबाक राय रखी, उन्होने कहा कि पंत को आलोचनाओं का सामना कर ही बड़ा क्रिकेटर बनना होगा।

Advertisement

धोनी की तारीफ
सौरव गांगुली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि जो कुछ उन्होने भारतीय क्रिकेट के लिये किया है, उसका किसी भी तरह शुक्रिया अदा नहीं किया जा सकता, पूर्व कप्तान ने कहा कि धोनी जैसा बनने के लिये ऋषभ पंत को 15 सालों तक लगातार अच्छा खेलना होगा।