रोहिणी और पंकजा के खिलाफ अपनों ने ही रची साजिश, हार के लिये बीजेपी नेता जिम्मेदार

एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी भी उत्तरी महाराष्ट्र से चुनाव हारने वाले बीजेपी उम्मीदवारों में शामिल है, बीजेपी नेता ने कहा कि वो सबूतों को सार्वजनिक करने को तैयार थे।

New Delhi, Dec 07 : महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने शनिवार को कहा कि महराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ अपने ही लोगों ने साजिश रची, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा, खडसे ने हार के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सबूत प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को सौंप दी है, जलगांव से अपनी बेटी रोहिणी और बीड से गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा को हरवाने के लिये उन्होने कई बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार बताया।

Advertisement

अनुशासन की वजह से सबूतों को नहीं किया सार्वजनिक
आपको बता दें कि एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी भी उत्तरी महाराष्ट्र से चुनाव हारने वाले बीजेपी उम्मीदवारों में शामिल है, बीजेपी नेता ने कहा कि वो सबूतों को सार्वजनिक करने को तैयार थे, लेकिन पार्टी अनुशासन से बंधे होने की वजह से उन्होने ऐसा नहीं किया, वो बीजेपी की उत्तरी महाराष्ट्र कोर समिति की बैठक से अलग मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।

Advertisement

कार्रवाई की मांग
बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि वो ना तो बेचैन हैं और ना ही नाराज हैं, मेरे पास बीजेपी उम्मीदवार को हराने के लिये काम करने वाले लोगों के नाम के साथ पूरे सबूत हैं, खडसे ने किसी का नाम लिये बिना जलगांव से अपनी बेटी रोहिणी और बीड से पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे की हार के लिये कई नेताओं को जिम्मेदार बताया है, उन्होने इन जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ पार्टी से कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

17 सीटें कम जीती बीजेपी
आपको बता दें कि 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 105 सीटें मिली, जबकि 2014 में 122 सीटें मिली थी, इस साल के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन कर साथ चुनाव लड़ा था, शिवसेना को 56 सीटें मिली, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के खिलाफ एनसीपी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली।