एक फोन कॉल और टूट गई हेमा मालिनी का शादी, धर्मेन्द्र नहीं बल्कि इस स्टार  की बनने वाली थी दुल्हन

धर्मेन्द्र ना सिर्फ पहले से शादीशुदा थे, बल्कि दो बच्चों के पिता भी थे, हेमा तब धर्मेन्द्र के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी तनाव में थी।

New Delhi, Dec 08 : बॉलीवुड स्टार धमेन्द्र आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं, शानदार अभिनय अपने अलग अंदाज से फैंस का दिल जीतने वाले धर्मेन्द्र अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, उस दौर में भी हेमा के लाखों दीवाने थे, जो उनसे शादी करना चाहते थे, एक समय ऐसा था जब हेमा मालिनी की शादी बॉलीवुड स्टार जितेन्द्र से होने वाली थी, लेकिन तभी धर्मेन्द्र के एक फोन कॉल की वजह से ये शादी टूट गई।

Advertisement

तीन बड़े स्टार करना चाहते थे शादी
ये साल 1974 का दौर था, जब हेमा मालिनी से एक नहीं बल्कि तीन बड़े स्टार शादी करना चाहते थे, संजीव कुमार, जितेन्द्र और धर्मेन्द्र तीनों का दिल एक साथ ड्रीम गर्ल के लिये धड़कता था, संजीव कुमार ने अपने माता-पिता को हेमा के घर शादी के प्रस्ताव के साथ भेजा था, लेकिन ड्रीम गर्ल की मां ने ये कहकर प्रस्ताव ठुकरा दिया था कि उनकी बेटी की उम्र अभी शादी की नहीं है, इसलिये वो अभी शादी नहीं करेगी, संजीव से शादी के इंकार के बाद जितेन्द्र भी हेमा के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे, उन्होने प्यार का इजहार भी कर दिया।

Advertisement

सोचने को मजबूर
जितेन्द्र के प्रस्ताव पर हेमा मालिनी पर सोचने को विवश हो गई, क्योंकि धर्मेन्द्र ना सिर्फ पहले से शादीशुदा थे, बल्कि दो बच्चों के पिता भी थे, हेमा तब धर्मेन्द्र के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी तनाव में थी, उन्हें इस बात की चिंता थी, कि शादीशुदा धर्मेन्द्र के साथ उनके रिश्ते का क्या अंजाम होगा, दूसरी ओर धर्मेन्द्र भी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर समझ नहीं पा रहे थे, कि क्या फैसला लें।

Advertisement

जितेन्द्र से होने वाली थी शादी
तब जितेन्द्र सिंगल थे, इसलिये हेमा मालिनी ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, दोनों के घर वाले बात कर रहे थे, तभी धर्मेन्द्र का फोन आया और उन्होने हेमा मालिनी से गुस्से में कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले एक बात उनसे बात कर ले, जिसके बाद खूबसूरत एक्ट्रेस सोच में पड़ गई, हेमा की हालत देख जितेन्द्र को लगा कि कहीं हेमा फैसला ना बदल लें, इसलिये उन्होने तुरंत तिरुपति जाकर शादी करने का फैसला लिया।

प्यार का वास्ता
हेमा मालिनी जितेन्द्र से शादी को राजी हो गई थी, तभी एक बार फिर फोन की घंटी बजी, इस बार जितेन्द्र की प्रेमिका शोभा का फोन था, उन्होने जितेन्द्र को प्यार का वास्ता देकर शादी के लिये दोबारा सोचने को कहा, हेमा के घर लगातार कभी धर्मेन्द्र का फोन आ रहा था तो कभी शोभा का, कहा जाता है कि धर्मेन्द्र ने तुरंत चेन्नई की फ्लाइट पकड़ी और सीधे हेमा के घर पहुंच गये, धर्मेन्द्र से मुलाकात के बाद दोनों के शादी की हरसत अधूरी रह गई, फिर 1976 में जितेन्द्र ने शोभा से शादी की, तो उससे पहले ही हेमा मालिनी धमेन्द्र की पत्नी बन चुकी थी।