अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिये आवेदन किया, पहली बार बताया कैसे और क्यूं बन गये थे ‘विदेशी’

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा कि मैं भारतीय हूं, मुझे बेहद तकलीफ होती है, जब कोई मुझसे राष्ट्रीयता का सबूत मांगता है।

New Delhi, Dec 10 : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होने भारतीय पासपोर्ट के लिये आवेदन कर दिया है, शुक्रवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बात करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा कि जब कोई उनसे उनकी राष्ट्रीयता का सबूत मांगता है, तो उन्हें बड़ी तकलीफ होती है, अक्षय ने कहा कि अब मंने भारतीय पासपोर्ट के लिये आवेदन कर दिया है।

Advertisement

तकलीफ होती है
बॉलीवुड स्टार ने कहा कि मैं भारतीय हूं, मुझे बेहद तकलीफ होती है, जब कोई मुझसे राष्ट्रीयता का सबूत मांगता है, हर बार मुझे ये साबित करने के लिये कहा जाता है, मेरी पत्नी और दोनों बच्चे भारतीय हैं, मां यहां टैक्स भरता हूं, मेरी जिंदगी यहां की है।

Advertisement

कैसे मिली कनाडा की नागरिकता
अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है, इसकी वजह से अकसर उन पर निशाना साधा जाता है, उन्होने समिट के दौरान बताया कि आखिर कैसे उन्हें वहां की नागरिकता मिली, उन्होने बताया कि एक समय था, जब मेरी एक के बाद एक 14 फिल्में फ्लॉप हुई, मैं सोचने लगा कि अब क्या करुं, तो कनाडा में रहने वाले मेरे एक करीबी दोस्त ने मुझसे कहा कि यहां आकर साथ काम करो, मैंने कनाडा के पासपोर्ट के लिये प्रक्रिया शुरु कर दी, क्योंकि मुझे लगा था कि मेरा फिल्मी करियर खत्म हो गया और अब मुझे यहां काम नहीं मिलेगा, लेकिन मेरी 15वीं फिल्म काम कर गई, फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, मैंने अपना पासपोर्ट बदलने के बारे में भी कभी नहीं सोचा।

Advertisement

साल 2019 शानदार रहा
अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके खिलाड़ी कुमार की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई, केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल-4 ये तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया, अब अक्षय कुमार की अगली फिल्म इसी महीने गुड न्यूज 27 दिसंबर को रिलीज होगी, फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर मुख्य किरदार में दिखेंगी।