सौरव गांगुली के साथ विवाद पर खुलकर बोले रवि शास्त्री, भाड़ में जाए…

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए कहा कि वो सौरव गांगुली की बहुत इज्जत करते हैं।

New Delhi, Dec 12 : अकसर मीडिया और सोशल मीडिया में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच मतभेदों की खबरें सामने आती रहती है, लेकिन अब इसका सच खुलकर सामने आ गया है, ये सच किसी और ने नहीं बल्कि रवि शास्त्री ने बताया है, शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सौरव गांगुली की बहुत ज्यादा इज्जत करते हैं, उन दोनों के बारे में फैलाई जाने वाली बातें काल्पनिक है, जो लोग ऐसा करते हैं वो भाड़ में जाएं।

Advertisement

गांगुली का बेहद सम्मान
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए कहा कि वो सौरव गांगुली की बहुत इज्जत करते हैं, गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद बहुत कठिन समय में संभाला है, बोर्ड को वापस पटरी पर लाने के लिये उन्हें लोगों का भरोसा चाहिये, एक क्रिकेटर के तौर गांगुली ने जो किया, उनके लिये मेरे मन में काफी सम्मान है, अगर लोगों को लगता है कि मैं सौरव का सम्मान नहीं करता, तो उन्हें भाड़ में जाने दीजिए, जहां तक शास्त्री-गांगुली विवाद की बात है, तो ये मीडिया के लिये चाट और भेलपुरी की तरह है।

Advertisement

गांगुली ने कही थी ये बात
रवि शास्त्री ही नहीं बल्कि खुद सौरव गांगुली ने भी इस विवाद को कोरी अफवाह कहा था, एक निजी चैनल से बात करते हुए सौरव ने इसे गलत बताया था, उन्होने कहा था कि ये सब अटकलें हैं, मेरे पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं, अच्छा प्रदर्शन करिये और पद पर बने रहिये, प्रदर्शन खराब होगा तो कोई और आएगा, जब मैं खेलता था, तब भी यही नियम था, दादा ने कहा कि अटकलें, खुलासे और कयास लगते रहेंगे, लेकिन फोकस 22 गज के बीच प्रदर्शन पर रहना चाहिये।

Advertisement

शास्त्री हुए थे ट्रोल
मालूम हो कि जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे, तो मुख्य कोच रवि शास्त्री को काफी ट्रोल किया गया था, दोनों के बीच मतभेद की खबरें साल 2016 में सामने आई थी, तब शास्त्री ने कोच पद के लिये आवेदन किय़ा था, और गांगुली उस समय सलाहकार समिति में थे, जिन्होने अनिल कुंबले को मुख्य कोच चुना था, हालांकि अब दोनों ने साफ कह दिया है, कि कोई मतभेद नहीं है।