विजय माल्या की बेटी फिल्मों में रही फ्लॉप, अब कर रही ये काम, बन गई हैं स्टार

समीरा ने फिल्मों से दूरी बनाने के लिये समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गई, वो क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम करने लगी।

New Delhi, Dec 14 : बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी पिछले कुछ समय से बड़े परदे से गायब है, हालांकि वो अपने ग्लैमरस और हॉट अदाओं की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं, आज समीरा अपना जन्मदिन मना रही हैं, उनका जन्म 14 दिसंबर को आंध्र प्रदेश में हुआ था, उन्होने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही वहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी काम किया, हालांकि शादी के बाद उन्होने फिल्मों से दूरी बना ली, समीरा का एक कनेक्शन भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ भी है।

Advertisement

2002 में डेब्यू
समीरा रेड्डी ने साल 2002 में सोहेल खान की फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया था, इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली, क्योंकि फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ चली नहीं, फिर 2004 में रिलीज हुई मुसाफिर, इस फिल्म ने एक्ट्रेस को पहचान दिलाई, ये फिल्म सुपरहिट रही, इसके बाद समीरा ने नो एंट्री, टैक्सी नंबर 9211 जैसी फिल्मों में काम किया, इसके बावजूद वो फिल्म इंडस्ट्री में कोई खास स्थान नहीं बना सकी, फिर शादी कर फिल्मों से दूरी बना ली।

Advertisement

अब कर रही ये काम
समीरा ने फिल्मों से दूरी बनाने के लिये समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गई, वो क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम करने लगी, ये संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का काम करती है, अब ये असल जिंदगी में नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन चुकी हैं।

Advertisement

विजय माल्या से खास कनेक्शन
एक्ट्रेस भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रही है, दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, हालांकि तब पता चला था कि माल्या समीरा को अपनी बेटी की तरह मानते थे, एक्ट्रेस भी उन्हें अंकल कहकर बुलाती थी, समीरा की शादी में कन्यादान भी किंगफिशर के मालिक ने ही किया था।