CAA के विरोध में सना गांगुली की पोस्‍ट से ‘सनसनी’, पिता सौरव गांगुली को देनी पड़ी सफाई

नागरिकता कानून के विरोध में सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का एक पोस्‍ट वायरल हो गया है, हालांकि इस पर जब खबरें तेज हुई तो सौरव गांगुली ने सामने आकर बेटी के लिए सफाई दी ।

New Delhi, Dec 19: नागरिकता कानून का विरोध देश भर में हो रहा है, ऐसे में हर वर्ग से लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए अपनी – अपनी राय, प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । अब ऐसा ही कुछ सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने भी किया है । सना ने अपने इंसटाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्‍ट डाली है और इस कानून के विरोध में सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन घुमा-फिरा कर विरोध की बात कही है । बेटी इस पोस्‍ट को लेकर ट्रोल हुई तो खुद गांगुली को सफाई देने उतरना पड़ा ।

Advertisement

सना गांगुली का पोस्‍ट
दरअसल सना गांगुली ने 2003 में आई खुशवंत सिंह की किताब का एक अंश अपनी पोस्‍ट के रूप  में शेयर किया है । हालांकि कुछ देर बाद ही उनका ये पोस्ट हटा दिया गया, लेकिन उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया । सना ने सिंह की किताब दि एंड ऑफ इंडिया का जो अंश रखा है वो कुछ इस तरह है – ‘हर फासीवादी शासन को आगे बढ़ने के लिए ऐसे समुदायों और समूहों की जरूरत होती है, जो द्वेष फैला सके. इसकी शुरुआत एक समूह या दो से होती है, लेकिन यह कभी खत्म नहीं होता है ।‘

Advertisement

‘दि एंड ऑफ इंडिया’
‘नफरत पर बना एक आंदोलन खुद को लगातार बनाए रखने के लिए केवल भय ही पैदा करता है. आज हममें से जो लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वो इसलिए क्योंकि हम किसी मूर्ख के स्वर्ग में रहने वाले मुसलमान या ईसाई नहीं हैं। संघ के निशाने पर पहले से ही वामपंथी इतिहासकार और पश्चिमी विचारधारा वाले युवा रहे हैं । कल ये लोग स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं से नफरत करेंगे. जो मांस खाते हैं, शराब पीते हैं, विदेशी फिल्मों देखते हैं, मंदिर-तीर्थस्थानों पर नहीं जाते, दंत मंजन के बजाय टूथपेस्ट का उपयोग करते हैं, वैद के बजाय एलोपैथिक चिकित्सकों के पास जाते हैं, जय श्रीराम बोलने के बजाय किस कर या हाथ मिलाकर बात करते हैं, उन सभी से नफरत करेंगे । कोई सुरक्षित नहीं है ।अगर हम भारत को जीवित रखने की उम्मीद करते हैं तो हमें इसका एहसास होना चाहिए।’

Advertisement

सौरव गांगुली की सफाई
बेटी की पोस्‍ट का विरोध शुरू हुआ तो खुद बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली को सामने आकर सफाई देनी पड़ी । उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अभी छोटी है, उसे राजनीति से दूर रखें । गांगुली ने ट्वीट कर लिखा है – ‘कृपया सना को इन सभी मुद्दों से दूर रखें । यह पोस्ट सच नहीं है । राजनीति के बारे में कुछ भी जानने के लिए वो बहुत छोटी लड़की है।’

Advertisement