जिस खिलाड़ी को विराट और शास्त्री टीम से रखते थे बाहर, अब सौरव गांगुली और ICC ने शान में पढे कसीदे

सौरव गांगुली ने आर अश्विन की उपलब्धि पर आईसीसी के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लिखा, दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन… क्या शानदार प्रदर्शन…

New Delhi, Dec 25 : स्टार स्पिनर आर अश्विन भले ही टीम इंडिया को कितने ही मैच क्यों ना जिताये हो, लेकिन अब वो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिये जूझते रहते हैं, हाल ही में कई ऐसे मौके आये, जब कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री ने अश्विन पर किसी और गेंदबाज को तरजीह दी, हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें, तो अश्विन पिछले दस साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, इसके लिये उन्हें आईसीसी ने भी सलाम किया है, अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी अश्विन के साथ खड़े हो गये हैं, मंगलवार को उन्होने इस गेंदबाज की तारीफ में ऐसी बात कह दी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

Advertisement

गांगुली ने की तारीफ
सौरव गांगुली ने आर अश्विन की उपलब्धि पर आईसीसी के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए लिखा, दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन… क्या शानदार प्रदर्शन… अभी एहसास हुआ कि कभी-कभी शखानदार काम भी अनदेखा रह जाता है, सौरव गांगुली के इस पोस्ट को खुद अश्विन ने भी पसंद किया है, उन्होने इस पोस्ट को लाइक किया है।

Advertisement

अश्विन नंबर वन
मंगलवार को आईसीसी ने दशक के पांच सबसे कामयाब गेंदबाजों की सूची जारी की, जिसमें अश्विन नंबर एक पर हैं, उन्होने पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा 564 इंटरनेशनल विकेट हासिल किये हैं, 535 विकेट लेकर जेम्स एंडरसन दूसरे, स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे, 472 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी चौथे और पांचवें नंबर पर 435 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट हैं।

Advertisement

अश्विन के नाम हैरतअंगेज रिकॉर्ड
अश्विन ने साल 2010 में डेब्यू किया था, उन्होने बेहद कम समय में ही खुद को स्थापित करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया, 33 वर्षीय अश्विन पिछले दो साल से सीमित ओवरों के क्रिकेट से बाहर हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम ऐसा रिकॉर्ड है, जिन्हें पाने के लिये हर गेंदबाज तरसता है, उन्होने सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300 और 350 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।