इशांत शर्मा ने धोनी की कप्तानी के खिलाफ दिया बड़ा बयान, हो जाएंगे हैरान

इशांत शर्मा मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं, पिछले कुछ महीनों में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है।

New Delhi, Dec 30 : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि धोनी की कप्तानी के समय तेज गेंदबाजों को कम मौके मिलते थे, जबकि विराट कोहली की अगुवाई में तेज गेंदबाजं को ज्यादा मौके मिलते हैं, विराट की कप्तानी में खेलने में मजा आता है।

Advertisement

इशांत ने धोनी के खिलाफ दिया बयान
दिल्ली रणजी टीम की जीत के बाद तेज गेंदबाज ने कहा कि धोनी की कप्तानी के समय में हमें ज्यादा अनुभव नहीं था, इसके साथ ही तेज गेंदबाजों को कम मौके मिलते थे, यही वजह है कि उस समय तेज गेंदबाजों के ग्रुप को ज्यादा सफलता नहीं मिलती थी, इसके साथ ही इशांत ने ये भी दावा किया कि तब 6 से 7 तेज गेंदबाजों का पूल बना हुआ था, और संवाद की कमी थी, हालांकि अब सिर्फ 3 से 4 गेंदबाजों का ग्रुप बना हुआ है, और सभी एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं।

Advertisement

बातचीत में आसानी
तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर आपको पता हो, कि आपका तीन से चार गेंदबाजों का पूल है, तो बातचीत में आसानी होती है, इससे पहले 6 से 7 गेंदबाजों का पूल था, संवाद की कमी थी, इशांत ने विराट की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि जब से उन्होने टीम की कमान संभाली है, तब से तेज गेंदबाजों को काफी अनुभव हो गया है, जिससे मदद मिल रही है, इशांत ने कहा कि विराट की कप्तानी में हमें ज्यादा मौके मिल रहे हैं, जब आप ज्यादा खेलते हैं और ड्रेसिंग रुम में ज्यादा रहते हैं और निजी चर्चाएं करते हैं, तो आप सहज महसूस करते हैं, इससे आप मैदान पर आनंद उठाते हैं, जो एक अलग तरह का अनुभव होता है।

Advertisement

पिछले तीन सालों से फॉर्म में इशांत
इशांत शर्मा मौजूदा दौर में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं, पिछले कुछ महीनों में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है, पहले इशांत लगातार विकेट लेने और अच्छी लाइन-लेंग्थ से गेंदबाजी करने में नाकाम रहते थे, जिस पर उनकी गेंदबाजी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे, इशांत ने 96 टेस्ट में 292 विकेट हासिल किये हैं, साल 2017 से उनका प्रदर्शन अच्छा हुआ है, उन्होने पिछले तीन सालों में 23 टेस्ट मैचों में 80 विकेट झटके हैं।