बिहार में बीजेपी-जदयू गठबंधन में पड़ने लगी दरार? अब नीतीश कुमार का बड़ा बयान

प्रशांत किशोर ने बिहार में जदयू को बड़ा भाई बताते हुए कहा था कि बिहार में एनडीए की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिये।

New Delhi, Dec 31 : बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और जदयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के विरोधाभासी बयानों से पैदा हुई असहजता को दूर करने के लिये सीएम नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला है, सुशासन बाबू ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जदयू गठबंधन को लेकर सब ठीक है, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार को मीडिया ने नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी पर सवाल पूछा, तो उन्होने सिर्फ इतना ही कहा, सब ठीक है।

Advertisement

पीके ने क्या कहा था
मालूम हो कि प्रशांत किशोर ने बिहार में जदयू को बड़ा भाई बताते हुए कहा था कि बिहार में एनडीए की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिये, प्रशांत ने कहा कि मेरे मुताबिक लोकसभा चुनाव का फॉर्मूला विधानसभा चुनाव में नहीं दोहराया जा सकता, इस बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया था।

Advertisement

सुमो ने कसा था तंज
नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा था कि प्रदेश में 2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है, सीटों के तालमेल में कोई समस्या नहीं है, ये फैसला दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा, इसके साथ ही उन्होने इशारों में पीके पर तंज कसते हुए उन्हें देशहित से ज्यादा बाजार की चिंता करने वाला बताया था।

Advertisement

पूरी तरह से एकजुट
सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी-जदयू के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कथित तकरार पर अपने ट्वीट में लिखा, बीजेपी और जदयू के बीच चंद सालों को छोडकर आपसी विश्वास का रिश्ता दो दशक पुराना और जांचा परखा है, बिहार के विकास, कानून के शासन, महिला सशक्तिकरण, दलित-पिछड़ों के साथ न्याय, बाल विवाह जैसे कुप्रथा के खिलाफ लड़ा जाएगा, एनडीए पूरी तरह से एकजुट है।