बुमराह की गेंदों पर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाता है, लगा रहा रनों का अंबार, लेकिन IPL में भी मौका नहीं

बंगाल के खिलाफ रणजी मुकाबला खेलने पहुंचे प्रियांक पांचाल ने कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में कहा, कि वो इस बात से ही खुश हैं, कि उनका नाम टीम इंडिया के चयन के लिये लिया जा रहा है।

New Delhi, Jan 02 : कहा जाता है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, अगर बतौर बल्लेबाज आप रन बनाते हैं, तो आपके टैलेंट की कद्र होती है, आपको टीम इंडिया और आईपीएल जैसे मंच पर खेलने का मौका मिलता है, लेकिन गुजरात के एक बल्लेबाज के लिये ये बात फिट नहीं बैठ रही है, जी हां, हम बात कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की, जो 2014-15 सीजन से ही रनों की बरसात कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें ना तो टीम इंडिया में मौका मिल रहा है, और ना ही आईपीएल में कोई फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा रहा है। हालांकि इसके बावजूद ये सलामी बल्लेबाज उम्मीद नहीं हारा है, वो इंडिया ए में शामिल होने के बाद टीम इंडिया की जर्सी का इंतजार कर रहा है।

Advertisement

न्यूजीलैंड दौरे पर मौका
बंगाल के खिलाफ रणजी मुकाबला खेलने पहुंचे प्रियांक पांचाल ने कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में कहा, कि वो इस बात से ही खुश हैं, कि उनका नाम टीम इंडिया के चयन के लिये लिया जा रहा है, वो सिर्फ रन बनाना चाहते हैं, इसी पर उनका ध्यान है, पांचाल को न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली इंडिया ए के लिये चुना गया है।

Advertisement

पांचाल क्यों हैं खास
प्रियांक पांचाल गुजरात के सलामी बल्लेबाज हैं, वो जसप्रीत बुमराह के दोस्त भी हैं, प्रियांक शुरुआत से ही बुमराह के खिलाफ खेलते आ रहे हैं, नेट्स पर वो उनके साथ ट्रेनिंग करते हैं, दुनिया में बहुत कम ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बुमराह के खिलाफ निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं, उन्हीं में से पांचाल एक हैं, उनका रिकॉर्ड भी शानदार है, इस खिलाड़ी ने अब तक 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.83 के औसत से 6417 रन बनाये हैं, इस दौरान 22 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाये हैं, लिस्ट ए क्रिकेट में 39.90 के औसत से 2594 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले हैं।

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में 26 शतक
पांचाल रणजी ट्रॉफी में साल 2014-15 से ही रनों की बरसात करते आ रहे हैं, पांचाल ने 2014-15 रणजी ट्रॉफी सीजन में 537 रन बनाये, जिसमें उनका औसत 41.30 का था, इसके बाद 2014-15 में उनके बल्ले से 55.41 के औसत से 665 रन निकले, 2016-17 में तो उन्होने कमाल कर दिया, 87.33 के औसत से 1310 रन ठोंक दिये, इसके बावजूद आईपीएल में उन्हें मौका नहीं मिला, फिर 2017-18 में 59.87 के औसत से 898 रन बनाये, लगातार रनों का अंबार लगाने के बावजूद प्रियांक को टीम इंडिया में अभी तक मौका नहीं मिला है, लेकिन अगर वो न्यूजीलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयनकर्ता उन्हें ज्यादा देर तक अनदेखा नहीं कर सकते।