कर्नाटक वाला ‘खेल’ महाराष्ट्र में दोहराने की तैयारी में बीजेपी, नाराज विधायकों को साधने में जुटी

महाराष्ट्र में भी कुछ कर्नाटक वाली ही स्थिति है, कहा जा रहा है कि बीजेपी नाराज विधायकों को साधने में लगी हुई है।

New Delhi, Jan 05 : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद से ही कई विधायक नाराज बताये जा रहे हैं, शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने तो मनपसंद पद नहीं मिलने से नाराज अपना इस्तीफा भेज दिया है, दूसरी ओर बीजेपी नाराज विधायकों को अपने पाले में लाने में लग गई है, कहा जा रहा है कि कर्नाटक वाली स्थिति महाराष्ट्र में दोहराई जा सकती है।

Advertisement

कर्नाटक में क्या हुआ था
दरअसल कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई थी, लेकिन जादूई आंकड़े से पीछे रह गई थी, हालांकि इसके बावजूद येदियुरप्पा ने शपथ ग्रहण कर लिया था, जिसके खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, इसके बाद जेडीएस की अगुवाई में कांग्रेस ने सरकार बना ली, हालांकि तत्कालीन सीएम कुमारस्वामी अकसर अपनी विवशता का रोना रोते थे, कुछ दिनों के बाद कांग्रेस के कुछ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद दोबारा येदियुरप्पा सीएम बन गये।

Advertisement

महाराष्ट्र की स्थिति
महाराष्ट्र में भी कुछ कर्नाटक वाली ही स्थिति है, कहा जा रहा है कि बीजेपी नाराज विधायकों को साधने में लगी हुई है, शिवसेना ने अपने कोटे के ज्यादातर मंत्री पद निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को दे दिया है, जिससे शिवसेना के कुछ विधायकों में असंतुष्टि का भाव है, कहा जा रहा है कि देवेन्द्र फडण्वीस उन विधायकों को साध कर अपने पाले में लाने की कोशिश में हैं।

Advertisement

शिवसेना की अगुवाई में सरकार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन परिणाम के बाद शिवसेना सीएम की कुर्सी की मांग पर अड़ गई, जिसके बाद दोनों दलों ने अपना रास्ता अलग कर लिया, शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पद का शपथ लिया है।