Exclusive – मिल गया जवाब, बीजेपी में आएंगे कुमार विश्वास? कपिल मिश्रा का बड़ा बयान

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा था कि कुमार विश्वास ने कपिल के साथ मिलकर केजरीवाल के तख्ता पलट की कोशिश की थी।

New Delhi, Jan 08 : दिल्ली में चुनावी रणभेरी बज चुका है, अगले महीने 8 फरवरी को मतदान और 11 को मतगणना होना है, उससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां दांव-पेंच में लगी हुई है, इस बार का विधानसभा चुनाव इसलिये भी खास होने वाला है, क्योंकि दिल्ली की सियासत के तीन बड़े नाम शीला दीक्षित, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज इस दुनिया में नहीं हैं, केजरीवाल इस बार विकास के नाम पर चुनाव लड़ना का दावा कर रहे हैं। इंडिया स्पीक्स डॉट कॉम ने दिल्ली की सियासत खासकर कुमार विश्वास के बीजेपी में आने के लेकर करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा से बात की

Advertisement

गायब है कुमार विश्वास
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे कुमार विश्वास इन दिनों गायब हैं, कुमार अपने कविता और किताब में व्यस्त हैं, हालांकि कुछ दिनों पहले उन्होने इशारों में कहा था कि वो पश्चात करेंगे, जब कपिल मिश्रा से ये सवाल पूछा गया, कि क्या कुमार विश्वास को बीजेपी में लाने के लिये वो भूमिका निभाएंगे, तो उन्होने गोल-मोल जवाब दिया।

Advertisement

कपिल से प्रगाढ रिश्ते
कुमार विश्वास और कपिल मिश्रा के बड़े प्रगाढ संबंध रहे हैं, आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा था कि कुमार विश्वास ने कपिल के साथ मिलकर केजरीवाल के तख्ता पलट की कोशिश की थी, हालांकि कुमार अभी भी आप के सदस्य हैं, लेकिन ना तो वो पार्टी के कार्यक्रमों में दिखते हैं और ना ही पार्टी उन्हें ज्यादा भाव देती है।

Advertisement

बीजेपी में आएंगे कुमार विश्वास
केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा अब बीजेपी के सदस्य हो चुके हैं, कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी उन्हें करावल नगर से चुनावी मैदान में उतार सकती है, जब कपिल से पूछा गया कि क्या वो अपने भैया (कुमार विश्वास) को बीजेपी में लेकर आएंगे, तो उन्होने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में बहुत कुछ कहने की कोशिश की, आप खुद सुनिये कि कपिल मिश्रा ने क्या कहा।