डगडमा सकती है उद्धव की कुर्सी, राज ठाकरे ने गुपचुप फडण्वीस से की मुलाकात, नये समीकरण की तैयारी

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना के एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने पर नाराजगी जाहिर की थी।

New Delhi, Jan 08 : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडण्वीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है, सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात मुंबई के परेल इलाके में हुई, दोनों की बैठक करीब एक घंटे से ज्यादा चली, इस मुलाकात के बाद प्रदेश में नये राजनीतिक समीकरण बनने की अटकलें तेज हो गई है।

Advertisement

शिवसेना पर भड़के थे राज ठाकरे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना के एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने पर नाराजगी जाहिर की थी, उन्होने कहा था कि ये महाराष्ट्र की जनता का अनादर है, जनता ने जनादेश कुछ और दिया था, लेकिन शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया, ये ठीक नहीं है।

Advertisement

मनसे के पास महज 1 सीट
आपको बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी सिर्फ 1 सीट ही जीत सकी, बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, वहीं शिवसेना को 56 सीटें मिली है, जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी 54 तथा कांग्रेस 44 सीटें जीतने में सफल रही।

Advertisement

सीएम पद को लेकर टूटा गठबंधन
विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन के साथ मैदान में उतरी थी, जनता ने उन्हें स्पष्ट बहुमत दिया था, लेकिन चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना ढाई साल के लिये सीएम पद पर अड़ गई, जिसके लिये बीजेपी तैयार नहीं थी, जिसके बाद उनका गठबंधन टूट गया, पहले बीजेपी ने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई, हालांकि बहुमत नहीं होने की वजह से ये सरकार चार दिन में ही गिर गई, इसके बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई है।