पाकिस्तान को धूल चटाने वाली श्रीलंकाई टीम को विराट सेना ने किया चित, हासिल की धमाकेदार जीत

टीम इंडिया के सामने छोटा सा लक्ष्य था, केएल राहुल ने शुरुआत में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे साफ हो गया कि टीम एकतरफा जीत के मूड में है।

New Delhi, Jan 08 : श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान को उनके घर में टी-20 सीरीज में 3-0 से हराकर आई थी, वो विराट सेना के सामने चारों खाने चित हो गई, इंदौर में खेले गये मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर सिर्फ 142 रन ही बना पाई, जवाब में ये लक्ष्य टीम इंडिया ने 15 गेंद पहले ही हासिल कर लिया, टीम इंडिया के जीत में गेंदबाजों और बल्लेबाजों का बड़ा योगदान रहा, शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर तीन विकेट झटके, तो कुलदीप और नवदीप सैनी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया, इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 45, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने 32 रन बनाये, तो कप्तान कोहली ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली, सैनी को 18 रन देकर 2 विकेट के लिये मैन ऑफ द मैच मिला।

Advertisement

आसानी से मिली जीत
टीम इंडिया के सामने छोटा सा लक्ष्य था, केएल राहुल ने शुरुआत में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे साफ हो गया कि टीम एकतरफा जीत के मूड में है, राहुल ने लसिथ मलिंगा की लगातार गेंदों पर चौके लगाये, इसके बाद लाहिरु कुमारा पर भी दो चौके लगाये, हालांकि स्टाइलिश बल्लेबाज अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, उन्होने 32 गेंदों में 45 रन बनाये।

Advertisement

दर्शकों का मनोरंजन
भारतीय बल्लेबाजों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, विराट कोहली क्रीज पर थे, तो बल्लेबाजी के लिये श्रेयस अय्यर आये, उन्होने श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज हसरंगा के ओवर में दो चौके और लांग ऑन के ऊपर से एक दर्शनीय छक्का लगाया, मलिंगा गेंदबाजी के लिये आये, तो विराट ने उनकी शार्ट पिच गेंद को 6 रनों के लिये भेज दिया।

Advertisement

श्रीलंका की पहले बल्लेबाजी
श्रीलंका ने टॉस गंवाने के लिये पहली बल्लेबाजी के लिये उतरी, उनका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं बिता सका, नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद टीम 142 के स्कोर तक पहुंच सकी, युवा गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया, उन्होने 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये।