दीपिका को JNU जाना पड़ गया महंगा!, बॉक्स ऑफिस पर अजय की फिल्म ने चटाई धूल, हुआ सिर्फ इतना कलेक्शन

अजय देवगन की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, तो दीपिका की  फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी।

New Delhi, Jan 11 : 10 जनवरी को साल 2020 का बॉक्स ऑफिस पर पहला बड़ा फिल्मी क्लैश देखने को मिला, दीपिका पादुकोण की छपाक और अजय देगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर के बीच, दोनों ही फिल्में लंबे समय से सुर्खियों में रही थी, इसके साथ ही दीपिका के जेएनयू जाने की वजह से दोनों फिल्मों के साथ राजनीतिक पार्टियां भी उतर आई, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन क्या रहा ।

Advertisement

तानाजी का कमाई
अजय देवगन की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुमानित आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ का कारोबार किया है, मालूम हो कि पिछले कुछ समय से अजय की इस फिल्म के समर्थन में बीजेपी और एबीवीपी के कई नेता मैदान में उतर गये थे।

Advertisement

Advertisement

देवगन की 100 वीं फिल्म
अजय देवगन के लिये उनकी फिल्म तानाजी कई मायनों में बेहद खास है, क्योंकि ये उनकी 100वीं फिल्म है, इस पीरियड फिल्म के लिये अजय ने काफी मेहनत की है, फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और काजोल भी मुख्य किरदार में हैं, फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी के किरदार में है।

छपाक
बॉक्स ऑफिस के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार दीपिका की फिल्म छपाक ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 4.5 करोड़ की कमाई की है, दीपिका की फिल्म राजस्थान, छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित की गई है, फिल्म के समर्थन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी खुलकर आ गई है, अगर इस फिल्म की बात करें तो दीपिका ही इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं और मेघना गुलजार ने निर्देशन किया है।