दिल्ली चुनाव- अमित शाह के घर चली रात 3 बजे तक बैठक, कुमार विश्वास  पर बड़ा फैसला!

दिल्ली चुनाव – इस बैठक के दौरान संभावित उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ ही दूसरा अहम मुद्दा था गठबंधन।

New Delhi, Jan 13 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अब अपनी कमर कस ली हैं, इसी को लेकर अब उम्मीदवारों के नामों पर माथापच्ची जारी है, बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगानी शुरु कर दी है, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पर कोर कमेटी की मैराथन बैठक चली, रात तीन बजे तक चली इस बैठक में किस सीट से किसे उतारा जाए, इस पर बातचीत होती रही, साथ ही गठबंधन को लेकर भी बात हुई।

Advertisement

7 घंटे चली मीटिंग
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पर बैठक रविवार शाम करीब 8 बजे शुरु हुई, जो रात तीन बजे तक चली, बताया जा रहा है कि इस दौरान 70 में से 45 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं, अन्य सीटों के लिये अब आने वाले दिनों में ऐसी ही बैठकों का दौर चलेगा।

Advertisement

गठबंधन पर भी चर्चा
इस बैठक के दौरान संभावित उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ ही दूसरा अहम मुद्दा था गठबंधन, दिल्ली विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर गहन मंत्रणा हुई, कहा जा रहा है कि इसे लेकर अभी एक राय नहीं बनी है, अकाली के साथ दिल्ली में बीजेपी का पहले से गठबंधन है, जेजेपी भी हरियाणा से सटी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है।

Advertisement

कुमार विश्वास के नाम पर चर्चा
आम आदमी पार्टी में हाशिये पर चल रहे कुमार विश्वास को बीजेपी में लाने और उचित मान-सम्मान देने पर भी बात हुई, हालांकि बीजेपी के ज्यादातर नेता इस पर खुलकर बात नहीं करना चाहते, सूत्रों के मुताबिक कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी को कुमार को अपने खेमे में लाने के लिये जिम्मेदारी सौंपी गई है, हालांकि इस पर कुमार भी कुछ भी बोलने से बचते हैं।