ऋषभ पंत के सिर में चोट, बीसीसीआई ने बयान जारी कर कही ये बात

44वें ओवर में ऋषभ पंत के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी, फिर हवा में चली गई, जिसे एश्टन टर्नर ने लपक लिया।

New Delhi, Jan 15 : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में सिर पर गेंद लगने की वजह से मैच से दूर हो गये, उनके सिर पर पैट कमिंस की गेंद लगी, जिसके बाद उन्हें चक्कर आने लगे, इस वजह से वो फील्डिंग के दौरान मैदान में नहीं उतरे, केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की, कमिंस की गेंद पर टीम इंडिया की पारी के दौरान 44वें ओवर में पंत आउट हुए थे।

Advertisement

निगरानी में हैं पंत
दरअसल 44वें ओवर में पंत के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी, फिर हवा में चली गई, जिसे एश्टन टर्नर ने लपक लिया, बताया जा रहा है कि गेंद सिर में लगने की वजह से युवा बल्लेबाज को चक्कर आने लगा, इसी वजह से उन्हें फील्डिंग के लिये मैदान पर नहीं उतारा गया, बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया है कि पंत अभी भी निगरानी में हैं।

Advertisement

विशेषज्ञ से ली सलाह
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पंत अभी भी निगरानी में हैं, एक विशेषज्ञ से सलाह ली गई है, उसके बाद उनके बारे में नया अपडेट दिया जाएगा, मालूम हो कि सिर में गेंद लगने के तुरंत बाद पंत को उपचार की जरुरत नहीं पड़ी थी, वो खुद ही अकेले ड्रेसिंग रुम चले गये थे, लेकिन फिर उन्हें चक्कर आने लगे।

Advertisement

नाकाम रहा मिडिल ऑर्डर
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 28 रन बनाये, उन्होने अपनी इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया, हालांकि वो पारी को लंबा नहीं खींच सके, मैच में भारतीय टीम के लिये कुछ भी सही नहीं रहा, बल्लेबाजी में अच्छी बुनियाद के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया, एक समय टीम का स्कोर 28 ओवर में 1 विकेट पर 134 रन था, लेकिन इसके बाद टीम ने 30 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिये, और स्कोर 164 रन पर 5 विकेट हो गया, टीम इंडिया पूरे 50 ओवर खेल भी नहीं पाई और 255 रनों पर सिमट गई, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया।