कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, शेन वॉर्न को पछाड़ अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया की ओर से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव तीसरे गेंदबाज हैं, उन्होने 58वें मुकाबले में ये कारनामा किया।

New Delhi, Jan 18 : टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रनों से हरा दिया, इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर का 100वां शिकार किया, कुलदीप स्पिनर के तौर पर वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं, राजकोट में कुलदीप ने दो विकेट हासिल किये, इसके साथ ही उन्होने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया।

Advertisement

सबसे तेज 100 विकेट
कुलदीप यादव ने अपने एकदिवसीय करियर के 58वें मुकाबले में 100 विकेट हासिल कर सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न को पछाड़ दिया, वॉर्न ने 60 वें मुकाबले में ये कारनामा किया था, कुलदीप इस मामले में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर हैं, बतौर स्पिनर सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है, जिन्होने 44 मैचों में ही ये कारनामा कर दिया था।

Advertisement

भारत में सबसे तेज 100 विकेट
टीम इंडिया की ओर से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव तीसरे गेंदबाज हैं, उन्होने 58वें मुकाबले में ये कारनामा किया, वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिन्होने 56 मैचों में ये मुकाम हासिल किया, दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होने 57 मैचों में 100 विकेट पूरे किये थे।

Advertisement

सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर
मैच गेंदबाज देश
44- राशिद खान अफगानिस्तान
53- सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान
58- इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका
58- कुलदीप यादव भारत
60- शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया
63- अजंता मेंडिस श्रीलंका

भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट
मैच गेंदबाज
56- मोहम्मद शमी
57- जसप्रीत बुमराह
58- कुलदीप यादव
59- इरफान पठान
65- जहीर खान