निर्भया की मां का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, दोषियों को बचाना चाहती है सरकार, चुनाव लड़ने पर कही बड़ी बात

दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी काम हमारे द्वारा घंटों के भीतर पूरे किये गये।

New Delhi, Jan 18 : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया जा रहा है कि निर्भया की मां आशा देवी सीएम केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगी, एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए आशा देवी ने चुनाव लड़ने की खबरों को नकारा है, उन्होने कहा कि उनकी किसी राजनीतिक दल से बात नहीं हुई है, उन्होने साफ कहा कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी बेटी के लिये न्याय चाहिये, हालांकि इससे पहले दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस आशा देवी को केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

Advertisement

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव
सूत्रों के मुताबिक निर्भया की मां आशा देवी कांग्रेस के टिकट पर सीधे सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं, सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी, ये बात इसलिये भी जोर पकड़ रही है, क्योंकि कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने भी ट्वीट कर आशा देवी को राजनीति में आने पर बधाई दे दी हैं, दूसरी ओर कांग्रेस ने आशा देवी के चुनाव लड़ने को लेकर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है।

Advertisement

आशा देवी ने क्या कहा
आशा देवी ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि फिलहाल में राजनीति में नहीं आ रही, मेरी दिल्ली विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होने निर्भया के दोषियों को फांसी देने में देरी करने पर दिल्ली सरकार पर हमला भी बोला है, आशा देवी ने तो यहां तक कहा, कि दिल्ली सरकार दोषियों को बचाना चाहती है।

Advertisement

केजरीवाल ने की जल्द फांसी देने की मांग
दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन सभी काम हमारे द्वारा घंटों के भीतर पूरे किये गये, हमने इस मामले से संबंधित किसी भी काम में देरी नहीं की, सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए, इस पर आशा देवी ने कहा कि ये बिल्कुल गलत बात है कि उन्होने समय प र काम किया, 7 साल हो गये घटना के, 2.5 साल हो गये सुप्रीम कोर्ट से फैसला आये, 18 महीने हो गये रिव्यू पेटिशन खारिज हुए, जो काम सरकार को करना चाहिये था, वो हमने किया, अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिये लड़ रही हूं।